scriptPegasus Case: हैक रिपोर्ट के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने बदला अपना फोन | Pegasus Case French President Emmanuel Macron Change his phone and number | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Pegasus Case: हैक रिपोर्ट के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने बदला अपना फोन

पेगासस मामले में पहली ठोस कार्रवाई, फ्रांस के राष्ट्रपति ने बदला अपने फोन, इजरायल ने भी शुरू की जांच

Jul 23, 2021 / 02:19 pm

धीरज शर्मा

812.jpg
नई दिल्ली। फ़्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ( Emmanuel Macron ) ने अपने फोन को निशाना बनाए जाने की खबरों के बीच बड़ा कदम उठाया है। मैक्रों ने हैक रिपोर्ट के बीच सुरक्षा प्रोटोकॉल में बदलाव के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पेगासस ( Pegasus Case ) नामक इजराइल निर्मित स्पाइवेयर से निशाना बनाए जाने के बाद अपना मोबाइल और नंबर दोनों को बदल लिया है।
पेगासस कांड में इसे पहली ठोस कार्रवाई बताया जा रहा है। दरअसल पेगासस सूची में नाम आने के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने अपना फोन और फोन नंबर दोनों बदल लिए हैं। उनके दफ्तर ने यह जानकारी दी। हालांकि मैक्रो के ऑफिस ने कहा है कि उनके पास कई फोन नंबर हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी जासूसी हो रही थी। ऐसा बस अतिरिक्त सुरक्षा के लिए है।
यह भी पढ़ेँः पेगासस ने हैकिंग के लिए ग्राहकों को ही ठहराया दोषी

पेगास मामले को लेकर फ्रांस की सरकार कितनी गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि फोन हैकिंग की खबरों के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने ना सिर्फ अपना फोन बल्कि नंबर भी बदल लिया।
फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गाब्रिएल अटाल ने कहा कि इस घटना को देखते हुए राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बेशक, हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’
बता दें कि हाल में दुनिया के 17 मीडिया संस्थानों ने एक विस्तृत जांच के बाद दावा किया था कि कई राष्ट्राध्यक्षों, मंत्रियों, पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी के लिए इस्राएली कंपनी के स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया गया। इसी सूची में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों का नाम भी शामिल था।
फ़्रांसीसी अख़बार ले मोंडे के मुताबिक मोरक्को की ओर से संभावित निगरानी के लिए इमानुएल मैक्रों के साथ 14 और फ्रांसीसी मंत्रियों को निशाना बनाया गया था।

वहीं मोरक्को के अधिकारियों ने पेगासस के इस्तेमाल से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अखबार की ओर से लगाए गए आरोप निराधार और झूठे हैं।
हालांकि यह साफ नहीं है कि स्पाइवेयर कभी फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के फोन पर इंस्टॉल किया गया था या नहीं।

लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका नंबर 2016 से पेगासस को बनाने वाले NSO ग्रुप के ग्राहकों द्वारा 50 हजार लोगों की टारगेट लिस्ट में था।
यह भी पढ़ेँः रूस में भ्रष्टाचारी पुलिस अधिकारी के घर पर मारा छापा, सामने आई ये सच

इजरायल भी करेगा जांच
पेगासस मामले को लेकर इजरायल में भी एक मंत्री-स्तरीय दल का गठन किया गया है। ये दल 17 मीडिया संस्थानों की खबरों का आकलन करेगा।
दूसरी तरफ जासूसी के आरोपों को खारिज करते हुए पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एनएसओ का कहना है कि उसका प्रोग्राम सिर्फ अपराध और आतंकवाद से लड़ने के लिए है।

Home / world / Miscellenous World / Pegasus Case: हैक रिपोर्ट के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने बदला अपना फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो