
पेरू: गिरफ्तारी से बचने के लिए मेयर ताबूत के अंदर लेट गया
लीमा। जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Coronavirus Epidemic ) से जूझ रही है और अब तक 3 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका है, वहीं दूसरी और कोरोना को लेकर कई जगहों पर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही कुछ मामला लैटिन अमरीकी देश पेरू ( Lantin American Country Peru ) से सामने आया है।
दरअसल, पेरू के एक छोटे से कस्बे का मेयर कोरोना से मरने का ड्रामा करते हुए ताबूत के अंदर लेट गया। ये सब नाटक उन्होंने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए किया। बताया जा रहा है कि मेयर का नाम जेमिए रोलांडो है। वे कोरोना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। इसी बीच पुलिस को जब ये जानकारी मिली तो उन्हें अरेस्ट करने के लिए पहुंची, तब उन्होंने यह सब नाटक किया।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह मामला सोमवार रात की है। सोमवार की रात पुलिस अधिकारी दक्षिणी पेरू के तंतारा कस्बे के मेयर रोलांडो को पकड़ने के लिए पहुंची तो उन्हें एक खुले ताबूत में लेटा हुआ पाया। मेयर ने मास्क पहन रखा था।
पुलिसकर्मियों ने यह सब देख उनकी कुछ तस्वीरें खींची। इसके बाद जब जांच की तो पता चला कि वे नशे की हालत में बेहोश हैं। फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रोलांडो दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे जो नियमों का उल्लंघन है।
रोलांडो को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा
जब ये मामला सामने आया तो स्थानीय लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की। लोगों ने आरोप लगाया कि मेयर लॉकडाउन शुरू होने के 66 दिनों में केवल 8 दिन ही शहर में रहे हैं। उन्होंने कस्बे में सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम नहीं उठाए।
बता दें कि पेरू में 66 दिन पहले लॉकडाउन घोषित किया गया था। इससे पहले रोलांडो पर कोरोना वायरस को हल्के में लेने और कस्बे के अंदर सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखने का आरोप लग चुका है।
आपको बता दें कि पेरू में कोरोना के मामले एक लाख को पार कर 104,020 पर पहुंच चुका है, जबकि अब तक 3,024 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
21 May 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
