8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम जॉनसन का बड़ा बयान, कहा- ब्रिटेन में भारत और हिन्दू विरोधी भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं

स्वामी नारायण मंदिर में बोरिस जॉनसन अपनी पार्टनर कैरी सिमोंड के साथ गए थे बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके बहुत ही मधुर संबंध हैं

2 min read
Google source verification
boris_johnson.jpg

लंदन। स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज को 98वां जन्मदिन के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार को दर्शन करने पहुंचे। विश्व प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे बोरिस ने कहा कि इस देश में (ब्रिटेन) नस्लवाद या भारत विरोधी माहौल की कोई गुंजाइश नहीं है।

बोरिस ने ब्रिटेन में भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी भावनाओं का जिक्र करते हुए चिंता जाहिर की और कहा कि ब्रिटेन में इसके लिए कोई जगह नहीं है।

बोरिस जॉनसन ने चुनाव में जाने से पहले घोषणापत्र जारी किया, ब्रेग्जिट का किया वादा

बता दें कि स्वामी नारायण मंदिर में बोरिस जॉनसन अपनी पार्टनर कैरी सिमोंड के साथ गए थे। सिमोंड इस मौके पर गुलाबी साड़ी में बेहद ही आकर्षक दिख रही थीं। जॉनसन के साथ उनके साथ गृह सचिव प्रीति पटेल भी थीं। इसके अलावा सांसद बॉब ब्लैकमैन, लॉर्ड पोपट, लॉर्ड रंगेर और शैलेष वारा भी शामिल थे।

जल्द से जल्द करेंगे भारत दौरा: बोरिस

बोरिस जॉनसन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके बहुत ही मधुर संबंध हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक नए भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं।

जॉनसन ने कहा कि नया भारत के लिए ब्रिटेन से जो भी सहयोग होगा उसे हम पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में यदि वे बहुमत से जीत दर्ज करते हैं तो जल्द से जल्द भारत का दौरा करेंगे।

31 जनवरी तक पूरा होगा ब्रेक्सिट!

आपको बता दें कि 12 दिसंबर को ब्रिटेन में आम चुनाव होने वाले हैं। ब्रिक्सिट को लेकर ब्रिटेन में सियासी घमासान बीते कई सालों से चल रहा है। लेकिन बीते कई महीने से ब्रेक्सिट को लेकर सियासी हलचल बहुत तेज हो गई थी और पूर्व पीएम थेरेसा मे को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ गया था।

ब्रूनेल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रणजीत ने यूके प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से की मुलाकात, छात्र हितों की पैरवी

जॉनसन ने कहा कि 31 जनवरी तक ब्रेक्सिट पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत या अन्य किसी भी उपमहाद्वीप से ब्रिटेन आने वाले लोगों के लिए ब्रिटेन में किसी भी तरह से भेदभाव की कोई जगह नहीं है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.