
लंदन। ब्रिटिश सांसद के कश्मीर को लेकर दिए एक विवादित बयान पर आईओसी के यूके अध्यक्ष ने सफाई जारी की है। (IOC) यूके के अध्यक्ष कमल धालीवाल ने उस दावे को खारिज कर दिया है,जिसमें सांसद ने कहा था कि आईओसी के सदस्यों से कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई। लेबर पार्टी के सांसद जेरेमी कॉर्बिन ने ट्वीट में नसीहत दी कि कश्मीर में तनाव घटना चाहिए और भय और हिंसा का दौर भी थमना चाहिए।
कमल धालीवाल के अनुसार बुधवार को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कुछ नेता और भारतीय समुदाय के कुछ लोगों ने कोर्बिन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में कोर्बिन से उनकी पार्टी के कश्मीर पर प्रस्ताव पर फिर से विचार करने को कहा गया था।
धालीवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कश्मीर का मामला जेरेमी कॉर्बिन ने खुद उठाया था। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रवक्ता सुधाकर गौड ने इसका विरोध किया और कहा कि दुनिया के जिस भी कोने में भारतीय होंगे, वे किसी भी राजनीतिक दल को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देते।
कॉर्बिन के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए धालीवाल ने कहा कि मैंने जेरेमी कॉर्बिन को कश्मीर में बिताए अपने बचपन के दिनों के बारे में बताया। जब 300 मुस्लिम, 4 सिख और 15 से 20 हिंदू साथ पढ़ते थे और कोई मुद्दा नहीं होता था। हम शांतिपूर्वक साथ पढ़ते थे। जो भी आप कश्मीर पर सोचते हैं वो हकीकत नहीं है।
Updated on:
11 Oct 2019 09:54 am
Published on:
11 Oct 2019 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
