21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदू युवक ने पाकिस्तान में रचा इतिहास, राहुल देव बनें वायुसेना में जीडी पायलट

-First Hindu pilot in Pakistan Air Force: राहुल देव ( Rahul Dev ) का पाकिस्तानी वायुसेना ( Pakistani Air Force ) में जीडी पायलट ( GD Pilot ) अफसर के रूप में चयन हुआ है। -Rahul Devi in Pakistan Air Force: चयनित होने के साथ ही राहुल पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो पाकिस्तान वायुसेना में पहुंचे है।-राहुल के चयन होने पर हिंदू समुदाय में खुशी की लहर है। 'ऑल पाकिस्तान हिदू पंचायत' के सचिव रवि दवानी ने राहुल की नियुक्ति पर खुशी जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul dev became First Hindu pilot in Pakistan Air Force in history

नई दिल्ली।
पाकिस्तान ( Pakistan ) के इतिहास में पहली बार किसी हिंदू युवक को वायु सेना में जीडी पायलट ( GD Pilot ) के तौर पर चुना गया है। पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर के रहने वाले राहुल देव ( Rahul Dev ) का पाकिस्तानी वायुसेना ( Pakistani Air Force ) में जीडी पायलट अफसर के रूप में चयन हुआ है। चयनित होने के साथ ही राहुल पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो पाकिस्तान वायुसेना में पहुंचे है। बता दें कि पाकिस्तान में थरपारकर वह जगह है जहां हिंदू समुदाय की बड़ी संख्या निवास करती है।

राहुल के चयन पर खुशी की लहर
राहुल के चयन होने पर हिंदू समुदाय में खुशी की लहर है। 'ऑल पाकिस्तान हिदू पंचायत' के सचिव रवि दवानी ने राहुल की नियुक्ति पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, अल्पसंख्यक समाज के कई सदस्य सिविल सेवा के साथ-साथ सेना के अन्य अंगों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा विशेष रूप से देश के कई बड़े डॉक्टर हिदू समुदाय से संबंध रखते हैं।

अमरीका के विदेश मंत्री का दावा, चीन की लैब से निकले कोरोना वायरस के हैं काफी सबूत

पाकिस्‍तानी एयरफोर्स ने ट्वीट कर दी जानकारी
पाकिस्‍तान एयरफोर्स के ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए राहुल देव को शुभकामनाएं दी गई। ट्वीट में शेख वसीम ने राहुल को बधाई दी और हिंदू समुदाय को मुबारकबाद दी हैं।

अल्‍पसंख्‍यकों के लिए राहत भरी खबर
बता दें कि पाकिस्तान में अल्‍पसंख्‍यकों के साथ बर्बरता की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसे में इस तरह की खबर पाकिस्‍तान में रह रहे अल्‍पसंख्‍यकों के लिए राहत भरी है।