25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rat in parliament: संसद में हुई चूहे की एंट्री, सांसदों में मची अफरातफरी

Rat in parliament: इस देश की संसद में एक दिलचस्प नाजारा देखने को मिला, जब एक चूहा संसद में घुस आया और सभी सांसद उससे घबरा गए। इस कारण से कुछ देर के लिए संसद की कार्यवाही बाधित हुई।

2 min read
Google source verification
Spain senators scared of Rat

Rat in Spain parliament

नई दिल्ली। चूहे को लोग कई रूपों में देखते हैं, कुछ के लिए यह फुदकता हुआ मसखरी करने वाला जीव है तो कुछ के लिए डरावना या भयानक। हाल ही में स्पेन की संसद ( Rat in parliament ) में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब एक चूहा चलते हुए संसद सत्र में आ गया और सांसद उसे देखकर घबरा गए।

Read More: मोरक्को से स्पेन में पहुंचे पांच हजार प्रवासी, सबसे ज्यादा नाबालिग हैं शामिल

क्या है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार (22 जुलाई) को स्पेन के सेविले में अंडालूसिया संसद में सदस्य इस बात पर वोट करने वाले थे कि पूर्व स्थानीय प्रेसिडेंट सुज़ाना डियाज़ को सीनेटर के रूप में नियुक्त किया जाए या फिर नहीं। लेकिन इसी बीच रीजनल स्पीकर मार्ता बॉस्केट बोलते हुए अचानक चीख पड़ीं और सदमे में आकर अपना मुंह ढक लिया।

बाद में पता चला कि उन्हें एक मोटा चूहा नजर आ गया, इसके बाद संसद में हलचल मच गई और कई सांसद तो अपनी जगह छोड़कर भागते हुए नजर आए। इसी बीच एक सांसद ने चूहे को बिना नुकसान पहुंचाए मैदान की ओर भगा दिया तो सभी सांसदों ने ताली बजाते हुए उस सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More: यूरो कप: फाइनल में पहुंची इटली, पेनल्टी शूटआउट में हराया स्पेन को

फिर शुरू हुई कार्यवाही

कुछ देर के लिए संसद में अफरातफरी मच गई, कुछ सांसद चूहे को खोजने लगे तो कुछ उससे डरकर भागने लगे। इसके बाद अंडालूसिया संसद द्वारा अनुबंधित एक निजी कंपनी ने चूहे को पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चूहा बहुत मोटा था, जिसे देखते ही रीजनल स्पीकर की चीख निकल गई।

Read More: स्पेन ने छह माह से लगा राष्ट्रीय आपातकाल खत्म किया, कोरोना को रोकने के लिए लगा नाइट कर्फ्यू हटाया

हालांकि चूहे को पकड़ने के बाद सब लोग अपने स्थान पर लौट आए और वोटिंग करते हुए सुज़ाना डियाज़ को उस क्षेत्र के खातिर समाजवादी सीनेटर के रूप में नामित किया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

गौरतलब है कि घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए इस पर चुटकी ले रहे हैं।

सुधांशु एस सिंह नामक यूजर ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, 'स्पेन की संसद में चूहा घुस आने पर ऐसे भगदड़ मच गयी जैसे चूहा नहीं बल्कि छिपकली घुस आयी हो।'

जोहान वर्गास नाम के यजर ने लिखा कि, 'चूहा बस उस सभा का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनना चाह रहा था, बहुत अच्छे चूहे।'