
येरूशलम। फिलीस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्र में इजरायल (Israel Palestine conflict) द्वारा बस्ती बसाने की गतिविधि 2019 में 70 प्रतिशत तक बढ़ गई। यहां जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मीडिया में फिलीस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन की शनिवार की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि इजरायल ने 2019 में लगभग 10,000 नई बस्तियों (सेटलमेंट यूनिट्स) के ठेकों की घोषणा की, जो 2018 में 6,800 ही थे।
फिलिस्तीनियों के 617 घर नष्ट
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने फिलिस्तीनियों के 617 घर नष्ट कर दिए, जिससे कम से कम 898 नागरिक विस्थापित हो गए। रिपोर्ट में कहा गया, 'अमरीकी सरकार की फिलीस्तीन विरोधी नीतियों से इजरायल और बस्तियां बसाने वाले संगठनों को वेस्ट बैंक और पूर्वी जेरूशलम में अपने हमले तेज करने को प्रोत्साहन मिला है।'
चुनाव में फायदा उठाने की मंशा
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली सरकार ने वेस्ट बैंक के एक-तिहाई हिस्से में आने वाली जॉर्डन घाटी पर कब्जा करने की मंशा से ऐसे कदम उठाए हैं, ताकि उसे चुनाव में फायदा हो सके। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार, इजरायल की बस्तियां बसाने की गतिविधि अवैध मानी गई है और फिलिस्तीत तथा इजरायल के बीच 2014 से स्थगित शांति वार्ता के रास्ते का प्रमुख रोड़ा है। अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वाशिंगटन इजरायल के वेस्ट बैंक सेटलमेंट को अब अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं मानता है।
Published on:
07 Jan 2020 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
