
नई दिल्ली। बदले की भावना केवल इंसान में ही नहीं बल्कि हर जीव में ही होती है। हम जिंदगी में हमेशा उन लोगों को याद रखते हैं जो कभी न कभी हमारे साथ कुछ बुरा किया हो, लेकिन ये आदत केवल इंसानों में ही नहीं बल्कि मच्छरों में भी होती है। जी, हां मच्छरों को उन लोगों की गंध याद रहती है जो उन्हें मारने की कोशिश करते हैं।
वैज्ञानिकों ने एक शोध के दौरान इस बात का पता लगाया है कि मच्छरों को समझने में देर नहीं लगती है कि कोई उन्हें मारने की कोशिश में है। दरअसल वर्जीनिया पोलिटेक्निक इंस्टीट्यूट एंड स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया है कि मच्छर उन लोगों से दूर भागते हैं जो कि उन्हें मार देते हैं और तो और इन हमलावरोंं की गंध उन्हें याद रहती है। इस प्रक्रिया में डोपामाइन मुख्य भूमिका निभाता है।
रिसर्च में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति की गंध अच्छी है, तो मच्छर उसके पास भटकना ज्य़ादा पसंद करते हैं। मच्छर अप्रिय गंध को पसंद नहीं करते। इस रिसर्च के मुताबिक जो लोग रक्षात्मक रवैया अपनाते है उनसे मच्छर हमेशा दूर भागते हैं चाहे उनका खून कितना ही स्वादिष्ट क्यों न हों। इस शोध के मुताबिक गर्भवती महिलाएं अन्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा गहरी और लंबी सांसें लेती हैं और इसके साथ ही उनके शरीर का तापमान भी अधिक होता है।
गर्भावस्था के आगे के स्टेज में महिलाएं 21 प्रतिशत ज्यादा कार्बनडाईऑक्साइड निष्कासित करती है और मादा मच्छर कार्बनडाईऑक्साइड के प्रति ज्य़ादा आकर्षित होती है और तो और मच्छर 'ओ' ब्लड ग्रुप के प्रति ज्य़ादा खिचांव महसूस करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मच्छरों को भी बीयर का स्वाद पसंद है क्योंकि एक परीक्षण के दौरान जिन लोगों ने बीयर पी रखी थी, बाकी लोगों की तुलना में मच्छरों ने उन्हें ज्यादा काटा और तो और सिर्फ बियर ही नहीं बल्कि ये बात हर शराब में नज़र आई।

Published on:
31 Jan 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
