अच्छी खबर: भारत को स्पूतनिक-वी की तकनीक देने और वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने को तैयार हो गया रूस
नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 10:33:00 am
पुतिन ने कहा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की निर्माण तकनीक भारत को दी जाएगी। साथ ही, रूस इस वैक्सीन का उत्पादन भी बढ़ाएगा, जिससे भारत में वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सके।
नई दिल्ली। कोरोना (
Coronavirus) की दूसरी लहर से चल रही जंग के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर रूस से आई है। कोरोना महामारी रोकने में कारगर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) का उत्पादन भारत में भी हो सकेगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे भारत के साथ खड़े होने का फैसला किया है।