
नई दिल्ली। दुनियाभर में मोबाइल और कंप्यूटर को हैंकिग से बचाने वाली एंटीवायर कंपनी मैकएफी के मालिक का ट्विटर अकांउट हैक हो गया। अकाउंट हैक कर के उनके अकाउंट से 'क्वाइन ऑफ द डे' नाम से एक श्रृंखला चलाई गई जिसमें उन क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट किया गया जिसके बारे में लोगों की जानकारी बहुत कम है। जॉन मैकएफी ने खुद इसकी जानकारी शेयर की है।
हैकर्स के निशाने पर
एंटीवायरस प्रोग्राम के नाम से मशहूर मैकएफी ने ट्वीट किया कि वो सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं, इसके बावजूद उनका ट्विटर की सिक्योरिटी पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैकएफी ने कहा कि जिन हैकरों ने मेरी वजह से अपने पैसे गंवाए हैं,वह उन लोगों के निशाने पर है। उन्होंने अपने मोबाईल का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा कि उनके कॉल्स औऱ मैसेज भी हैक कर लिए गए थे।
तुरंत बदलें अपना 4 अंकों का पासवर्ड, इस तरह टच करते ही हैक हो रहे हैं फोन
टू स्टेप वेरिफिकेशन भी नहीं रहा सुरक्षित
मैकएफी ने बताया कि उन्होंने टू स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट किया हुआ है लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि हैकर्स ने आथेंटिकेशन कोड को भी इंटरसेप्ट कर दिया था। उनका फोन हैक हो चुका है,इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब उनका फोन चालू हुआ और अनचाही इमेजेज आने लगी। जिस वक्त उन्हें इसके हैक होने का पता लगा वो एक बोट पर थे और किसी भी तरीके से इसे सही करने की कोशिश नहीं कर सकते थे।
हैकप्रूफ मोबाइल की योजना पर कर रहे काम
यहां यह भी जानना दिलचस्प रहेगा कि सुरक्षा विशेषज्ञ मैकएफी अगले वर्ष फरवरी में दुनिया का सबसे सुरक्षित 'हैकप्रूफ' स्मार्टफोन लांच करने की योजना पर काम कर रहे हैं और उनका खुद का ही मोबाइल हैक हो गया।
Published on:
30 Dec 2017 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
