
नई दिल्ली। घटना बेहद ही अनोखी है। अमेरिका के एक घर में मकड़ी घुस गई। घरवालों ने मकड़ी भगाने और उसे मारने के चक्कर में अपने ही घर में आग लगा ली। जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके घर में रखें 7 लाख रुपये जल गए। अमेरिका के कैलिफोर्निया के रेडिंग शहर में हुई घटना में घरवाले मकड़ी को जलाकर मार रहे थे। जिसके लिए उन्होंने टॉर्च लाइटर का इस्तेमाल किया। जिस वजह से पूरे घर में ही आग लग गई। बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स ने वहां की लोकल मीडिया को बताया कि मकड़ी को जलाकर मारने की वजह से बिल्डिंग में आग लगी।
घरवालों ने बताया कि जो मकड़ी घर में घुसी थी वह बहुत ही भयानक और विशाल थी। जिस वजह से उसे भगाना या मारना जरूरी था। बिल्डिंग के रेजिडेंट लिंडसे विसकार्वर ने बताया कि मकड़ी पर टॉर्च लाइटर से निशाना लगाया जिसके बाद मकड़ी ने आग पकड़ ली। उसके बाद मकड़ी एक गद्दे पर चलने लगी। गद्दे पर चलने का नुकसान यह हुआ कि आग पूरे बेडरूम में फैल गई। आग को पानी से बुझाने की भी कोशिश की गई लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उसे बुझाना बेहद मुश्किल हो गया। आग बढ़ती गई जिस वजह से बिल्डिंग को एक दम खाली कराना पड़ा। इस आग की वजह से 7 लाख रुपये का नुकसान भी हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। आग बुझाने में 20 मिनट से ज्यादा समय लग गया लेकिन परिस्थिति पूरी तरह से सामान्य होने में 3 घंटे से ऊपर का समय लग गया।
Published on:
10 Jan 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
