
बमाको। पश्चिमी अफ्रीका के माली देश में शुक्रवार को सेना पर एक बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 53 सैनिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक आम नागरिक भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया है।
अभी किसी ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी
आतंकी हमले की जानकारी सेना ने फेसबुक के जरिए दी है। फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली। गवर्नर ने घटना को लेकर संवेदनाएं जताईं।
संचार मंत्री ने किया ट्वीट
इस हमले को लेकर माली के संचार मंत्री याया सांगरे ने ट्वीट किया है, ‘‘सैन्य चौकी पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल से 54 शवों को निकाल लिया गया है। इनमें एक नागरिक भी शामिल है।’’
वहीं इस हमले में 10 लोगों को बचाया गया है और 10 महत्वपूर्ण सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है।'
Published on:
02 Nov 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
