22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस इंसान को हमेशा कुत्ता बन कर रहना पसंद है, जानिए क्या है इसके पीछे का राज

यह इंसान असल जिंदगी में कुत्ता बन कर ही सारे काम करता है

3 min read
Google source verification
dog

नई दिल्ली। क्या आपको डॉग्स पसंद हैं? इस बात का हमें पूरा विश्वास है कि आप में से कई लोगों का यह मानना होगा कि हां हमें डॉग्स बहुत पसंद हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि अगर आपको डॉग्स इतने पसंद हैं, तो क्या आप डॉग्स बनना चाहेंगे? मजाक नहीं, सच में पूछ रहे हैं... वह इसलिए क्योंकि यह शख्स अपनी आम जिंदगी में भी डॉग बन कर रहता है। आइए मिलाते है आपको इस पपी से। इस शख्स का नाम टॉम है। वह एक डॉग की तरह ही जमीन पर बैठता है। एक डॉग की तरह ही बाउल में खाना खाता है। एक डॉग की तरह ही चारों पैरों से चलता है। एक डॉग की तरह ही घर में रेंगता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा सब कुछ है, तो टॉम के घरवाले तो उससे दूर ही रहते होंगे, न ही उसके कोई दोस्त होंगे। लेकिन आपको बता दें कि टॉम की एक गर्लफ्रेंड रह चुकी है। हाल ही में उसकी गर्लफ्रेंड ने एक लोकल टीवी शो में टॉम के साथ इंटरव्यू दिया है। जहां उन्होंने टॉम की सारी हॉबीज के ऊपर चर्चा की है। बता दें कि टॉम इंटरव्यू के दौरान भी डॉग की तरह जमीन पर बैठे थे। जब इंटरव्यूर ने उनसे पूछा कि आप ऐसे डॉग वाली लाइफ क्यों जी रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने असल जिंदगी की भगदौड़ और टेंशन से बचने के लिए ही उन्होंने यह ट्रिक्स अपनाई थी।

उन्होंने बताया कि अक्सर लोग अपनी लाइफ में टेंशन में जीते हैं। मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ न हो इसलिए मैंने खुद के लिए यह तरीका अपनाया। उन्होंने बताया कि वह शुरुआत से ही डॉग बनकर खुद फ्रेश महसूस किया करते थे। बस उसी वक्त उन्होंने सोचा कि क्यों न सारी जिंदगी को इसी तरह से बिताया जाए।

इंटरव्यू में जब टॉम की गर्लफ्रेंड रेचल से टॉम के इस अजीबोगरीब बिहेवियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शुरुआत में टॉम की यह आदत उन्हें बड़ी ही अच्छी लगती थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें टॉम की इस आदत से इरिटेशन होने लगी। रेचल ने बताया कि यह इरिटेशन हर दिन बढ़ रही थी इसलिए उन्होंने टॉम से अलग होना बेहतर समझा। वहीं इसी बीच टॉम ने ह्यूमन पप नाम से एक कम्यूनिटी बना ली। टॉम के साथ और भी लोग उनके साथ आ गए। उन्हें टॉम की टेंशन भगाने की यह तकनीक बहुत ही पसंद आई। आपको बता दें कि रेचल से ब्रेकअप के बाद टॉम एक गे साथ रिलेशन में आ गया व उसी के साथ रहने लगा। टॉम की गर्लफ्रेंड रेचल ने बताया कि एक दिन उन्होंने टॉम को टीवी पर देखा। टीवी पर उसकी डॉक्यूमेंट्री चल रही थी। रेचल ने बताया कि पहले उन्हें लगता था टॉम ही ऐसा इकलौता इंसान है, जो यह सब करता है लेकिन उस डॉक्यूमेंट्री के देखने के बाद उन्हें ह्यूमन पप्स कम्यूनिटी की बढ़ती पॉपुलरिटी के बारे में भी पता चला।