8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक चार वर्षीय बाघ भी कोरोना वायरस का शिकार

Highlights न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में ये मामला सामने आया। ये चिड़ियाघर 16 मार्च से बंद कर दिया गया है। पांच अन्य बाघों के सैंपल भी लिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Tiger

Tiger

वाशिंगटन। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से अब जानवर भी अछूते नहीं हैं। न्यूयॉर्क (New York) के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर (Bronx Zoo) में एक बाघ को कोरोना वायरस का शिकार पाया गया है। बीमारी के लक्षण पाए जाने के बाद उसका परीक्षण किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अमरीकी कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा प्रयोगशाला ने रविवार दोपहर को इसकी जानकारी दी।

पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से आइसोलेशन में हैं

बाघ में आया कोरोना का पहला मामला

वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 4 साल के बाघ 'नादिया ' में कोरोना वायरस किसी व्यक्ति से ट्रांसफर हुआ होगा। ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर 16 मार्च से ही जनता के लिए बंद कर दिया गया था। जू में पांच अन्य बाघों और शेरों के सैम्पल लिए गए। इनमें सांस की बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं। ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में कई तरह जानवर रहते हैं।

जानवरों के अनुभवी डॉक्टर पॉल कैले के अनुसार, मार्च के अंत में सूखी खांसी विकसित होने के बाद, चार वर्षीय बाघ नादिया का 2 अप्रैल को वायरस का परीक्षण किया गया था। नादिया की बहन, दो साइबेरियाई बाघ और तीन अफ्रीकी शेरों को भी खांसी और भूख कम लग रही थी। हालांकि उनका परीक्षण नहीं हुआ है। जब नादिया में लक्षण दिखाना शुरू हो गए, तो पशु चिकित्सा टीम ने उसके रक्त के सैंपल लिए। जानवरों के परीक्षण पूरी तरह से अलग तरह के होते हैं। इस सैंपल को कॉर्नेल विश्वविद्यालय स्थित वेटरनरी डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी में भेजा था।

बिल्ली भी हुई थी कोरोना से संक्रमित

इससे पहले बेल्जियम में एक बिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखा गया था। इस बिल्ली में वायरस का संक्रमण उसकी अपनी ही मालकिन से आया था। बेल्जियम के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस मामले की पुष्टि की है। बेल्जियम के वायरल डिजीज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के प्रमुख स्टीवन ने एक मीडिया को इस मामले की जानकारी दी है। स्टीवन के अनुसार एक हफ्ते पहले ही बिल्ली की मालकिन में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद ही बिल्ली को भी वायरस से संक्रमित पाया गया।