
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमरीका के ह्यूस्टन में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग आने वाले हैं। "Howdy Modi" कार्यक्रम 22 सितंबर को होगा। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे।
व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं,जबकि 8 हजार लोग वेटिंग लिस्ट में हैं।
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी स्टेफिनी ग्रिशेम ने एक बयान में कहा कि मोदी-ट्रंप की साझा रैली दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करेगी। पहली बार होगा जब हजारों अमरीकी और भारतीय एक ही जगह पर एक साथ होंगे। वहीं अमरीका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप का इस इवेंट में शामिल होना ऐतिहासिक है।
'Howdy Modi' पोप के बाद अमरीका में किसी विदेशी नेता के लिया सबसे बड़ा आयोजन होगा। 22 सितंबर को अमरीका के टेक्सास के ह्यूस्टन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 50 से ज्यादा अमरीकी सांसद भी शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा से जीतकर सत्ता में आने के बाद अमरीका में यह पहला कार्यक्रम है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
16 Sept 2019 10:11 am
Published on:
16 Sept 2019 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
