9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप ने बाइडेन पर लगाए आरोप, कहा-क्या व इतिहास में सबसे बड़ी सामरिक गलती के लिए माफी मांगेंगे

पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि अमरीकियों को मौत के मुंह में छोड़ना एक अक्षम्य अपमान है, जो बदनामी के रूप में जाना जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
donald_trump.jpg

donald trump

नई दिल्ली। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने तालिबान से अमरीकी सेना की वापसी को बाइडेन (Joe Biden) सरकार पर करारा हमला बोला है। ट्रंप का आरोप है कि बाइडेन की नीतियों ने तालिबान को अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने का मौका दिया है। ट्रंप का आरोप है कि बाइडेन ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्या बाइडेन इतिहास में "सबसे बड़ी सामरिक गलती" के लिए माफी मांगेंगे।

ट्रंप का कहना है कि अफगानिस्तान से इस तरह की सैन्य वापसी एक आत्मसमर्पण मात्र है। क्या बाइडेन हमारे नागरिकों के सामने सेना को बाहर निकालने के लिए इतिहास की सबसे बड़ी सामरिक गलती के लिए माफी मांगेंगे?

ये भी पढ़ें: अमरीकी राष्ट्रपति ने तालिबान को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी

पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि अमरीकियों को मौत के मुंह में छोड़ना एक अक्षम्य अपमान है, जो बदनामी के रूप में जाना जाएगा। ट्रंप ने तालिबान के अधिग्रहण के बाद से एक दर्जन से अधिक बयान जारी किए हैं, जिसमें बाइडेन पर सैनिकों की वापसी से पहले अमरीकी नागरिकों को निकालने में विफल रहने के लिए हमला किया गया था।

ट्रंप के तहत बीते प्रशासन ने फरवरी 2020 में अफगानिस्तान से पूरी तरह से वापसी के लिए तालिबान के समझौता किया था। अफगान सरकार के साथ शांति वार्ता पर जोर दिया था। लेकिन जैसे ही अमरीकी नेतृत्व में बदलाव हुआ, बिना किसी निष्कर्ष के विदेशी सैनिकों ने अपनी वापसी को अंतिम देना शुरू कर दिया। इसके बाद तालिबान लड़ाकों ने अफगान बलों के खिलाफ एक आक्रामक अभियान शुरू किया और अशरफ गनी की सरकार को बाहर कर दिया।