नई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 09:41:51 pm
Mohit Saxena
पूर्व राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि अमरीकियों को मौत के मुंह में छोड़ना एक अक्षम्य अपमान है, जो बदनामी के रूप में जाना जाएगा।
नई दिल्ली। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने तालिबान से अमरीकी सेना की वापसी को बाइडेन (Joe Biden) सरकार पर करारा हमला बोला है। ट्रंप का आरोप है कि बाइडेन की नीतियों ने तालिबान को अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने का मौका दिया है। ट्रंप का आरोप है कि बाइडेन ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्या बाइडेन इतिहास में "सबसे बड़ी सामरिक गलती" के लिए माफी मांगेंगे।