31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खशोगी हत्याकांड: तुर्की ने सऊदी अरब और अमरीका सहित कई देशों को सौंपे टेप

सऊदी प्रशासन प्रारंभ में खशोगी के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहा था, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि वाणिज्य दूतावास में एक झगड़े में खशोगी मारे गए

2 min read
Google source verification
Turkey President Erdogan

खशोगी हत्याकांड: तुर्की ने सऊदी अरब और अमरीका सहित कई देशों को सौंपे टेप

इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेफ तईप एर्दोगन ने शनिवार को कहा कि सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की मौत से जुड़ी रिकॉर्डिग और सभी टेप सऊदी अरब और अमरीका सहित ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस को सौंप दिए हैं। वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक, खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में दो अक्टूबर को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी शादी के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने गए थे। बता दें कि बार बार नकारने के बाद सऊदी अरब ने इस बात की पुष्टि की कि खशोगी की तुर्की स्थित वाणिज्य दूतावास में हत्या क्र दी गई थी। हालांकि सऊदी अरब ने इस हत्याकांड में शाही परिवार की किसी भी भूमिका से इंकार किया था।

तुर्की ने सौंपे टेप

प्रथम विश्वयुद्ध के स्मरण समारोह में भाग लेने पेरिस रवाना होने से पहले तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने खशोगी से जुडी सभी रिकॉर्डिग्स सौंप दी है। हमने इसे सऊदी अरब, अमरीका , जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन को दे दिया हैं।" हालांकि तुर्की राष्ट्रपति ने यह बताने से इंकार कर दिया कि इन रिकॉर्डिंग्स में क्या है। एर्दोगन ने कहा कि तुर्की प्रशासन ने 18 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इनमें 15 वे लोग शामिल हैं, जो खाशोगी की मौत से कुछ समय पहले ही सऊदी अरब से यहां पहुंचे थे। तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन ने एक बार फिर सऊदी अरब से इस बात का जवाब मांगा कि खशोगी और उनके शव का क्या हुआ।

अब तक नहीं सुलझी गुत्थी

2 अक्टूबर को खशोगी की मौत के बाद उनके हत्या की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है। तुर्की ने खशोगी की हत्या के लिए सार्वजनिक तौर पर सऊदी अरब को दोषी नहीं ठहराया है, लेकिन उसने बार-बार इस मामले में सऊदी अरब का हाथ होने की बात कही है।उल्लेखनीय है कि सऊदी प्रशासन प्रारंभ में खशोगी के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहा था, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि वाणिज्य दूतावास में एक झगड़े में खशोगी मारे गए। खशोगी की मौत कैसे हुई, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। शुरुआत में तुर्की मीडिया ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया था कि तुर्की के पास ऐसी ऑडियो टेप है जिससे साबित होता है कि हत्या के पहले खशोगी को टार्चर किया गया था। खशोगी पत्रकार और लेखक थे। वो दशकों तक सऊदी अरब के शाही परिवार के करीबी थे और सऊदी सरकार के सलाहकार भी रह चुके थे। शाही परिवार से दूरी होने के बाद वो बीते साल अमरीका चले गए थे और निर्वासित जीवन बिता रहे थे।