
बगदाद में यूएस एंबेसी के सामने तीन रॉकेट दागे।
वाशिंगटन। अमरीका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार की इराक की राजधानी बगदाद में अमरीकी दूतावास के बाहर तीन रॉकेट दागने की सूचना मिल रही है। हालांकि ये हमला किसका है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
बगदाद के अति सुरक्षित ग्रीन जोन में स्थित अमरीकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गए। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे तक ग्रीन जोन में अमरीकी दूतावास के पास तीन रॉकेटों से हमले हुए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। टाइग्रिस नदी पर स्थित इस ग्रीन जोन पर विद्रोही अक्सर मोटार्र और रॉकेट से हमला करते रहे हैं।
बीते दिनों हिजब्बुला विद्रोहियों द्वारा इराक में अमरीकी दूतावास पर रॉकेट से हमलों के बाद से अमरीका आक्रामक हो गया है। उसने बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला कर ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और कुर्दिश विद्रोहियों के कमांडर को मार गिराया था।
गौरतलब है कि सुलेमानी के मारे जाने के बाद से अमरीका और ईरान के बीच टकराहट बढ़ती जा रही है। हाल ही में ईरान ने अमरीकी सैन्य अड्डे पर 22 मिसाइलों से हमला किया। ईरान का दावा था कि इस हमले में उसने अमरीका के 80 सैनिका को मार गिराया है। वहीं अमरीका का कहना है कि इस हमले में कोई भी अमरीकी नहीं मारा गया है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी पश्चिमी एशिया में अमरीका के चार दूतावासों पर हमले की योजना बना रहा था। यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य दूतवासों पर बड़े पैमाने में हमले की योजना थी? इस पर ट्रंप ने कहा था कि'मैं यह साफ तौर पर कह सकता हूं कि चार दूतावासों पर हमले की योजना तैयार की गई थी।' राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बगदाद में स्थित दूतावास इनमें में एक था।
Updated on:
21 Jan 2020 09:30 am
Published on:
21 Jan 2020 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
