
Baghdad rocket attack
तेहरान। ईरान-अमरीका ( US Iran tension ) के बीच विवाद लगातार गहराता ही जा रहा है। इसी बीच इराक की राजधानी बगदाद पर एक बार फिर रॉकेट हमले ( Rocket attack ) की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी मिल रही है। सूत्रों का कहना है कि बगदाद पर दो कत्युशा रॉकेट से हमला हुआ है।
सरकारी एजेंसियां और विदेशी दूतावास के पास हुआ था हमला
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, ये रॉकेट वहां के हरियाली वाले इलाके में आकर गिरे थे, जहां सरकारी एजेंसियां और विदेशी दूतावास हैं। हालांकि, गनीमत ये रही कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। अब इस हमले के बाद दोनों देशों समेत समूचे मीडिल ईस्ट में तनाव पहले से कहीं अधिक बढ़ने की प्रबल संभावना है।
अमरीका में युद्ध टालने के लिए वोटिंग
दूसरी तरफ, अमरीका में भी लगातार युद्ध टालने की बात चल रही है। लोगों द्वारा युद्धविरोधी रैलियों और प्रदर्शन के बाद गुरुवार को अमरीकी संसद में इससे संबंधित वोटिंग होनी है। संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध करने से रोकने को लेकर वोटिंग होनी है। संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने इस बारे में जानकारी दी है। पेलोसी ने बताया कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियों में कटौती को लेकर सदन में गुरुवार को मतदान किया जाएगा।
आम नागरिकों पर भी मंडरा रहा है खतरा
स्पीकर पेलोसी इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन ने ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की। इसके बाद तनाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे मौजूद हमारे राजनयिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों समेत आम नागरिकों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।
Updated on:
09 Jan 2020 11:15 am
Published on:
09 Jan 2020 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
