18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Presidential Debate: ट्रंप ने कसा तंज, कहा-अगर बिडेन उनकी जगह होते तो कोरोना से दो करोड़ लोगों की मौत होती

Highlights अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया। बिडेन (Joe Biden) ने ट्रंप पर पलटवार कर कहा कि ट्रंप के पास कोरोना से निपटने के लिए अभी भी कोई योजना नहीं है।

3 min read
Google source verification
US Presidential Debate

पहली बहस में ट्रंप और बिडेन।

वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) से पहले बुधवार को हुई पहली बहस में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट पार्टी की ओर से विपक्ष के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान बिडेन ने ट्रंप को अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया है।

उन्होंने ट्रंप से सवाल किया कि कोरोना वायरस जैसी महामरी से निपटने के लिए प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए गए। इस पर ट्रंप ने अपनी पीठ थपथपाते हुए बिडेन पर निशाना साधा कि अगर वे इस समय राष्ट्रपति होते तो अब तक 2 लाख के बजाए 2 करोड़ लोगों की मौत हो गई होती।

US Presidential Debate: डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच पहली बहस में किसका पलड़ा होगा भारी, जानें क्या होंगे मुद्दे

इस बीच अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर भारत पर बड़ा आरोप लगाया। उन्‍होंने बिडेन के सवाल के जवाब में कहा कि आप नहीं जानते हैं कि भारत,चीन और रूस में कितने लोग मारे गए हैं। भारत, चीन और रूस ने मृतकों की सही संख्‍या की जानकारी नहीं दे रहा है।

इस पर बिडेन ने ट्रंप पर पलटवार कर कहा कि ट्रंप के पास अभी भी कोई योजना नहीं है। फंड नहीं है जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। बिडेन ने कहा कि ट्रंप दावा कर रहे थे कि ईस्‍टर तक कोरोना वायरस खत्‍म हो जाएगा।

मास्‍क न पहनने के सवाल पर बोले ट्रंप

बिडेन के मास्‍क नहीं पहनने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि जब उन्हें जरूरत समझ में आती है तो वे मास्‍क पहन लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे बिडेन की तरह से मास्‍क नहीं पहनते हैं। जनता को संबोधित कर ट्रंप ने कहा कि जब भी आप बिडेन को देखते हैं, वे मास्‍क में रहते हैं। वे 200 मीटर दूर से बोलते रहेंगे लेकिन मास्‍क पहने रहेंगे।

दुनिया के पहले Hydrogen Fuel वाले यात्री विमान ने उड़ान भरी, वायु प्रदूषण को कम करने में कारगर

ट्रंप ने बिडेन से कहा कि आप नहीं चाहते थे कि कोरोना को लेकर चीन के लिए अमरीका अपने दरवाजे बंद कर दे। आप समझते थे कि यह भयानक है। इस पर बिडेन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्‍या में लोग मारे गए, अगर स्‍मार्ट और तुरंत कदम नहीं उठाए गए तो और भी लोगों की जान जा सकती है।

अमरीका के लोग क्यों वोट दें?

इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार सबसे बेहतर प्रशासनिक सरकार रही है। कोरोना आने से पहले देश विकास के रास्ते पर था। जिसे धक्का लगा है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के ख़त्म होने से पहले हमने अधिक जजों की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा जब सत्ता संभाली थी तो करीब 128 जजों की जगहें खाली थीं। पिछली सरकार काफी कमजोर थी जबकि हमारी सरकार मजबूत फैसले लेती है।

वहीं बिडेन ने कहा कि ट्रंप की वापसी पर अमरीका ज़्यादा असुरक्षित और ग़रीब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप के शासन में अमीर और अधिक अमीर होते जाएंगे, वहीं गरीब जबकि ग़रीब और ग़रीब होते जाएंगे."

दो और डिबेट हैं बाकी

अमरीका में तीन नवबंर को होने वाले चुनाव से पहले ट्रंप और बिडेन के बीच तीन बार इस तरह की बहस होगी। दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर और तीसरी 22 अक्टूबर को होनी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रंप और बिडेन मास्क नहीं पहनेंगे। 15 अक्टूबर को मियामी (फ्लोरिडा) में होने वाली दूसरी बहस का संचालन सी-स्पैन नेटवर्क्स के स्टीव स्कली करेंगे और 20 अक्टूबर को नैशविले (टेनेसी) में तीसरी बहस का संचालन एनबीसी न्यूज की क्रिस्टन वेलकर करेंगी।

अभी तक तक के हालात पर नजर डालें तो अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप जो बिडेन से पीछे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जो अप्रूवल रेटिंग देखने को मिल रहीं उसमें डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार जो बिडेन 10 अंक आगे चल रहे हैं।