
US reports first Coronavirus case
वाशिंगटन। चीन में इस वक्त तेजी से रहस्यमयी कोरोनावायरस का संक्रमण ( Coronavirus in China ) फैल रहा है। वहीं, अब जो खबर आई है वो डरानेवाली है, क्योंकि इस वायरस का संक्रमण अब चीन के बाहर भी फैल रहा है। इस कड़ी में पहला केस अमरीका ( America ) से सामने आया है। अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से मंगलवार को इस बारे में जानकारी मिली है।
चीन से लौटा है वायरस से संक्रमित मरीज
अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि वायरस से संक्रमित मरीज हाल ही में चीन से लौटा था। अधिकारियों का कहना है कि मरीज बीते 15 जनवरी से चीन के वुहान से लौटा था। इसके साथ ही थाईलैंड, जापान और कोरिया से भी इस नए वायरस के कुछ मामले सामने आने शुरू हो गए हैं।
बीते हफ्ते चीन से लौटकर बीमार है शख्स
वहीं, चीन में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6 तक पहुंच गई है। इस रहस्यमयी वायरस को शोधकर्ताओं ने 2019 नोवेल कोरोनावायरस (2019-nCoV) नाम दिया है। वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने पीड़ित के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वायरस से संक्रमित हुए शख्स की उम्र 30 साल के करीब है। बीते सप्ताहांत पर जब वह अपने घर से वापस लौटा तब से ही बीमार पड़ गया था। हालांकि, इस बात का खुलासा इस सोमवार को हुआ कि वह रहस्यमई कोरोनावायरस से संक्रमित है। उसे वाशिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, वह स्वस्थ है।
चीन में इस वायरस से अबतक छह मौतें
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 2019 में चीन से 2019-nCoV के कम से कम 300 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर केस वुहान में सामने आए हैं। इसके अलावा पूरे चीन की देखें तो अब तक इस वायरस के चलते छह मौतें हो चुकी हैं। WHO इस स्थिति के मद्देनजर आपातकाल घोषित करने की योजना में हैं, जिसके लिए आज बैठक की जा सकती है।
दुनियाभर में शुरू हो रही मेडिकल स्क्रीनिंग
संक्रमण को देखते हुए दुनियाभर के देश अपने हवाईअड्डों पर चीन से आनेवाले यात्रियों के जांच के पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। ऐहतिहातन अमरीका ने सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क (JFK) और लॉस एंजल्स हवाईअड्डों पर पब्लिक मेडिकल स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा जल्द ही अटलांटा और शिकागो में भी यह प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसके अलावा भारत में भी मुंबई, दिल्ली और कोलकाता समेत सात हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराए जाने की व्यवस्था की गई है।
Updated on:
22 Jan 2020 10:16 am
Published on:
22 Jan 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
