29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान के साथ अब भी बातचीत को तैयार अमरीका, UN को पत्र लिख कही यह बात

अमरीका और ईरान के बीच तनाव ( US Iran Tension ) चरम पर ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या ( Qassem Soleimani Death ) के बाद बिगड़े हालात

2 min read
Google source verification
US Iran talk

US Iran talk

वाशिंगटन। अमरीका और ईरान के बीच तनाव ( US Iran Tension ) चरम पर है। इसी बीच अमरीका ने कहा है कि वह बिना किसी कठोर पूर्व शर्त के ईरान के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। बीबीसी की गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि संयुक्त राष्ट्र ( United Nation) को लिखे पत्र में अमरीका ने कहा कि ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या ( Qassem Soleimani Death ) आत्मरक्षा में उठाया कदम था।

ईरान ने भी की जवाबी कार्रवाई

अमरीका ने अपनी सफाई में स्पष्ट किया है कि सुलेमानी की हत्या मध्य-पूर्व में अमरीकी नागरिकों और हितों की रक्षा के लिए अनिवार्य था। ईरान ने इराक स्थित अमरीकी ठिकानों पर मिसाइलें दागकर जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। अब ईरान ने भी संयुक्त राष्ट्र को यही बताया है कि यह कदम आत्मरक्षा के लिए उठाया गया था।

ईरान के बाद इराक से खफा अमरीका, ट्रंप ने दी कड़े प्रतिबंध की धमकी

ईरानी नीति के वास्तुकार माने जाते थे जनरल सुलेमानी

आपको बता दें कि जनरल सुलेमानी ईरान के दूसरे सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे। रिवोल्यूशनरी गार्डस के कुर्द बल के प्रमुख के रूप में वह इस क्षेत्र में ईरानी नीति के वास्तुकार माने जाते थे। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनी ने अमरीकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमले को 'अमरीकियों के गाल पर थप्पड़' करार दिया है। खामेनी ने कहा कि मध्य-पूर्व से अमरीकी सैनिकों को खदेड़ना ज्यादा जरूरी है।

US से जारी घमासान में ईरान को चाहिए 'इस्लामी भाई पाकिस्तान' का साथ, लगाई एकजुटता उम्मीद

UN चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत जायज है सुलेमानी की हत्या?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को लिखे एक पत्र में ईरान के साथ बातचीत के लिए सहमति जताते हुए अमरीकी राजदूत केली क्राफ्ट ने कहा कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए हम इसके लिए तैयार हैं। अमरीका ने UN को लिखे पत्र में सुलेमानी की मौत को सही ठहराते हुए UN चार्टर का उल्लेख किया। पत्र के अनुसार, 'बगदाद में शुक्रवार को सुलेमानी की हत्या पूरी तरह से UN चार्टर के आर्टिकल 51 के तहत जायज है।' इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि अमरीका अपने हितों की रक्षा और क्षेत्र में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए मध्य-पूर्व में जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त कार्रवाई के लिए भी तैयार है।