
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS का चीफ अबु बकर अल बगदादी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है। अमरीका के खतरनाक कमांडो ने बगदादी को उसके ठिकाने पर घुसकर मौत के घाट उतार दिया। बगदादी की मौत के चार दिन बाद अब अमरीका ने उस ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है, जिसमें अमरीकी कमांडो बगदादी के ठिकाने पर घुसते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में ISIS की फायरिंग भी हुई कैद
अमरीका ने इस ऑपरेशन से जुड़े कुछ क्लिप सार्वजनिक किए हैं। वीडियो में अमरीकी फौज सीरिया के इदलिब में बगदादी के ठिकाने की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अमरीकी फौज के एयरक्राफ्ट पर बगदादी के गुर्गों द्वारा हुई फायरिंग भी कैद है। अमरीकी फौज के मुताबिक सीरिया के इदलिब इलाके में जब कमांडो बगदादी के ठिकाने के करीब पहुंच रहे थे तभी बगदादी के लड़ाकों ने अमरीकी सेना के एयरक्राफ्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में अमरीकी असॉल्ट फोर्स के कमांडों उस परिसर की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें बगदादी छिपा हुआ था।
अमरीकी राष्ट्रपति ने की थी बगदादी की मौत की पुष्टि
आपको बता दें कि चार दिन पहले रविवार को अमरीकी कमांडो के ऑपरेशन में बगदादी मारा गया था। अमरीकी कमांडो से घिरने के बाद बगदादी ने अपने बेटों के साथ खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था। बगदादी की मौत की पुष्टि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद की है। ट्रंप के मुताबिक बगदादी अमरीकी कमांडो को निशाना बनाने के लिए किसी भी वक्त अपने आत्मघाटी जैकेट में विस्फोट कर सकता था। इसलिए उसके पीछे यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के ट्रेंड कुत्तों को लगाया गया। ये खूंखार कुत्ते काफी देर तक बगदादी को दौड़ाते रहे। आखिरकार एक जगह सुरंग खत्म हो गई।
Updated on:
31 Oct 2019 08:59 am
Published on:
31 Oct 2019 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
