
Virginia: Woman wins 13 million lottery jackpot with boyfriend
रिचमॉंड। दक्षिण-पूर्वी अमरीकी राज्य वर्जीनिया ( Virginia, a southeastern U.S. state ) में एक महिला की किस्मत देखते ही देखते ही बदल गई। दरअसल, महिला ने अपने प्रेमी के साथ 177,777 डॉलर (यानी 13.26 करोड़ रुपये) का लॉटरी जैकपॉट ( Lottery Jackpot ) जीता है।
वर्जीनिया की रहने वाली एक महिला ने 177,777 डॉलर की लॉटरी जीतने के बाद बताया कि उसके प्रेमी के साथ इसको लेकर बहस हुई, क्योंकि उन्होने असहमति जताया था।
लॉटरी जीतने वाली Chyanne Creel नाम की महिला वर्जीनिया ( Virginia ) लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि हाल ही में वह और उसका प्रेमी जोशुआ बहस कर रहे थे। इस दौरान दोनों में काफी गुस्सा भर गया। अपने गुस्से को ठंडा यानी कम करने के लिए दोनों ने ड्राइव पर जाने का फैसला किया।
Creel ने आगे बताया कि वे दोनों वाहन में गैस डालने के लिए विंटन के निशि फूड मार्ट ( Nishi Food Mart in Vinton ) में रूके। इसके बाद उन्होंने उसी दौरान अपने प्रेमी जोशुआ ( Lover Joshua ) से उसके लिए ड्रिंक और कुछ स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट ( scratch-off lottery tickets ) खरीदने के लिए कहा। जब वह लॉटरी टिकट लेकर आया और उन्होंने उसे खरोंचना शुरू किया तो उसमें से एक लकी 7s ट्रिपलर गेम 177,777 डॉलर का शीर्ष पुरस्कार निकला।
इसके बाद हम दोनों खुशी से झूम उठे.. उनके प्रेमी जोशुआ ने अपने लक्ष्यविहीन ड्राइव और दोनों के बीच बहस को छोड़ने का फैसला किया और इस पुरस्कार की राशि को लेने के लिए हमलोग निकल पड़े।
Updated on:
04 Jul 2020 08:23 pm
Published on:
04 Jul 2020 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
