
वाशिंगटन. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि बिना वैक्सीन के ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। अमरीका में अभी करीब 95 हजार से अधिक मौतें हो सकती हैं। उन्होंने ये बातें वाइट हाउस में रिपब्लिकन के सांसदों से बातचीत के दौरान कहीं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब अमरीका में बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत से बढ़कर 14.5 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। अप्रेल माह में करीब दो करोड़ लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं।
और वायरस खत्म हो गए
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुनिया में पहले भी ऐसी और बीमारियां आईं और बिना वैक्सीन के ही खत्म हो गईं। इसमें कुछ वायरस और फ्लू हैं जो आए और एक समय के बाद चले गए। इससे पहले कई वायरस के लिए वैक्सीन ईजाद नहीं की जा सकी और वायरस खत्म हो गए। दोबारा फिर कभी नहीं आए।
पत्रकारों के सवाल पर दी सफाई
पत्रकारों ने जब वैक्सीन की जरूरत नहीं होने के दावे पर पूछा तो ट्रंप ने जवाब दिया कि 'मैं सिर्फ डॉक्टरों की बात पर भरोसा करता हूं। मेरे कहने का अर्थ कोरोना वायरस धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। न कि इसी साल यह खत्म हो जाएगा। वैक्सीन के सवाल पर कहा कि यदि वैक्सीन बन जाती तो यह हमारे लिए ज्यादा मददगार होती।
बिना वैक्सीन कोरोना खत्म नहीं हो सकता : फाउसी
वाइट हाउस में कोरोना वायरस टास्क फोर्स में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देख रहे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ. एंटनी फाउसी ने कहा है कि जब तक प्रभावी वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक कोरोना का खत्म होना संभव नहीं है। इसकी संक्रामकता दर अधिक है, इसलिए स्वत: खत्म होने की संभावना नहीं है।
Updated on:
10 May 2020 08:42 am
Published on:
10 May 2020 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
