scriptWHO का दावा: नई किट से मात्र 15 से 20 मिनट में आएगा Covid-19 का टेस्ट रिजल्ट | WHO claims: Covid-19 test result will come in just a minutes | Patrika News

WHO का दावा: नई किट से मात्र 15 से 20 मिनट में आएगा Covid-19 का टेस्ट रिजल्ट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 30, 2020 12:16:42 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

संगठन का कहना है कि टेस्टिंग किट (Testing Kit) से गरीब और साधारण आय वाले देशों को मदद मिल सकेगी।
ये टेस्ट काफी सस्ता होगा, इसका खर्च केवल पांच डॉलर या लगभग साढ़े तीन सौ रुपये है।

Tedros Adhanom Ghebreyesus

संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेडरोस।

वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का दावा है कि एक ऐसी टेस्टिंग किट सामने आई है, जिसकी मदद से कुछ मिनटों में आप कोरोना का पता लगा सकेंगे। ये टेस्ट बेहद प्रभावशाली है। संगठन का कहना है कि टेस्टिंग किट से गरीब और साधारण आय वाले देशों में संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकेगी।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एयर लीकेज, NASA ने खतरे की बात से किया इनकार

WHO का कहना है कि कई देशों में टेस्टिंग कम होने के कारण नतीजों में देरी हो रही है। इससे संक्रमण के तेजी से फैलने में मदद मिल रही है। संगठन के मुताबिक ये टेस्ट काफी सस्ता होगा। इसका खर्च केवल पांच डॉलर या लगभग साढ़े तीन सौ रुपये है।
इससे ऐसे देशों को फाय मिल सकेगा,जहां स्वास्थ्यकर्मियों बेहद कम हैं। इसके साथ प्रयोगशालाओं की कमी है। संगठन का कहना है कि इस टेस्ट को तैयार करने वाली कंपनी के साथ जो करार हुआ है उसके अनुसार कंपनी छह माह के भीतर 12 करोड़ के टेस्ट करा सकेगी।
अमरीका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें केवल अमरीका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको में हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस टेस्ट को मील का पत्थर करार दिया था। संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेडरोस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) का कहना है कि इस टेस्ट को आसानी से करा जा सकता है। इसकी कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसके नतीजे कुछ घंटों के बजाय कुछ मिनटों में आते हैं। इसे 15 से 20 मिनट का समय लगता है।
US Presidential Debate: ट्रंप ने कसा तंज, कहा-अगर बिडेन उनकी जगह होते तो कोरोना से दो करोड़ लोगों की मौत होती

दवाई निर्माता कंपनी ऐबोट एंड एसडी बायोसेनर ने बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ मिलकर 12 करोड़ टेस्ट को तैयार किया है। इस समझौते का फायदा दुनिया के 133 देशों को होगा। इसमें महामारी से पीड़ित लैटिन अमरीका के भी कई देश शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो