11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान: Corona से भी खतरानक महामारी के मुहाने पर खड़ा विश्व, WHO ने दी चेतावनी

कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया भर के तमाम देशों में बरपा रहा कहर WHO की चेतावनी दुनिया कोरोना जैसी भयानक समस्या से मुखातिब होने को है

2 min read
Google source verification
untitled_1.png

नई दिल्ली। एक ओर जहां कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) भारत समेत पूरी दुनिया भर के तमाम देशों में कहर बरपा रहा है, वहीं विश्व एक और खतरनाक संकट के मुहाने पर खड़ा है। यह हमारा नहीं, बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है। WHO ने चेतावनी दी है कि दुनिया आज कोरोना वायरस ( Coronavirus ) जैसी ही भयानक समस्या से मुखातिब होने को है। अगर नहीं संभला गया तो कोविड को लेकर की गई अब तक की सारी मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी।

Coronavirus: गुजरात सरकार का बड़ा फैसला- कल से राजकोट, सूरत और वडोदरा में रहेगा Night Curfew

विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित

WHO एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (Antimicrobial Resistance) के बढ़ने से चिंतित है। दरअसल, एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस उस स्थिति को कहते हैं, जिसमें किसी संक्रमण या जख्म को भरने के लिए बनी दवाई काम करना बंद कर देती है। जानकारों के अनुसार ऐसा तब होता है, जब संक्रमण या घाव वाले जीवाणु उस दवाई के प्रति अपनी इम्यूनिटी स्ट्रॉंग कर लेते हैं। WHO के अनुसार एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (Antimicrobial Resistance) का बढ़ना न केवल कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) की ही तरह ही खतरनाक, बल्कि ऐसे संकट में यह दुनिया को बर्बादी के कगार पर भी खड़ा कर सकती है।

COVID-19: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

जीवाणु मौजूदा दवाओं के आदी

WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम घेब्रेसस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मौजूदा समय का सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा साबित हो सकता है। घेब्रेसस ने बताया कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस ऐसी परिस्थिति में होता है, जब बीमारी फैलाने के लिए जिम्मेदार जीवाणु मौजूदा दवाओं के आदी हो जाते हैं। ऐसी दवाओं में एंटीबायोटिक, एंटीवायरल या एंटिफंगल आदि को शामिल किया जाता है। एक प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित कर रहे टेड्रोस ने कहा कि 'एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस एक महामारी के जितना ही भयानक है। अगर समय रहते नहीं संभला गया तो यह मेडिकल प्रोग्रेस की 100 सालों की मेहनत पर पानी फेर सकता है।