21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

George Floyd की हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारी को छोड़ना चाहती है पत्नी केली, तलाक की अर्जी लगाई

Highlights हत्या के अरोपी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) खिलाफ थर्ड-डिग्री (Third Degree) मर्डर का केस दर्ज किया गया है। केली (Kelli) के वकीलों ने बयान जारी कर कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयर्ड (George Floyd) की मौत से उन्हें झटका लगा है।

2 min read
Google source verification
Derek Chauvin

डेरेक चाउविन को पत्नी ने दी तलाक की अर्जी।

मिनियापोलिस। अश्वेत अमरीकन जॉर्ज फ्लॉयर्ड (George Floyd) की हत्या के आरोपी पुलिस ऑफिसर के खिलाफ पूरे अमरीका में उबाल है। यहां पर हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) के खिलाफ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं। इस बीच चाउविन की पत्नी केली (Kelli chauvin) ने तलाक की अर्जी दे दी है। गौरतलब है कि हत्या के अरोपी डेरेक खिलाफ थर्ड-डिग्री मर्डर का केस दर्ज किया गया है। एक वीडियो मेें डेरेक जॉर्ज के गले पर घुटना रखे दिखाई दे रहे थे। जॉर्ज रहम की दुहाई देते रहे लेकिन डेरेक ने एक नहीं सुनी और उसकी मौत हो गई।

George Floyd death: अश्वेत की मौत को लेकर America में हिंसक हुए प्रदर्शन, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

मांगी परिवार की सुरक्षा

केली के वकीलों ने बयान जारी कर कहा है कि जॉर्ज फ्लॉयर्ड George Floyd की मौत से उन्हें झटका लगा है। उन्होंने जार्ज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने डेरेक के साथ अपनी शादी खत्म करने की अर्जी दी है। केली चाउविन का कोई बच्चा नहीं है। उनकी मांग है कि जार्ज के बच्चों, परिवार और बाकी परिवार को इस मुश्किल वक्त में सुरक्षा और निजता दी जाए।

आठ मिनट तक गले को दबाए रखा

George को हिरासत में लिए जाने के बाद का वीडियो सामने आया था, जिसमें डेरेक 8 मिनट तक George के गले पर घुटना रखे दिखाई दिए। इस दौरान जार्ज बेहोश हो गए। वे यह कहते हुए दिखाई दिए कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन डेरेक को तरस नहीं आया। जार्ज की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी रवैये के खिलाफ सड़कों पर नारे लगा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन राजधानी वॉशिंगटन तक पहुंच गया। इस दौरान राष्ट्रपति के घर वाइट हाउस को बंद करना पड़ा।

हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है

अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का वीडियो वायरल होने के बाद से ही अमरीका के कई शहरों में शुक्रवार से हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इनमें से कुछ प्रदर्शनों ने भयंकर रूप ले लिया और पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर दिखे। इन पर लिखा था कि उसने कहां, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। जॉर्ज के लिए न्याय।