
बगैर एजेंडा ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम से तीसरी बार मिलने को तैयार, अमरीका को है बेहतरी की उम्मीद
नई दिल्ली। अमरीकी सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ तीसरी बार शिखर बैठक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शिखर बैठक को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन वह फिर से वार्ता करने के लिए तैयार हैं। अमरीकी एनएसए मानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप को लगता है कि परमाणु निरस्त्रीकरण का उत्तर कोरिया को लाभ मिलेगा। इसके लिए वह किम जोंग उन को राजी करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
परीक्षण हुआ तो निराश होंगे ट्रंप
उत्तर कोरिया की परमाणु परीक्षण की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर बोल्टन ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। उत्तर कोरिया में हर समय कई तरह की गतिविधियां होती रहती हैं लेकिन मैं सेटेलाइट की तस्वीरों के बारे में कोई कयास नहीं लगाऊंगा। एनएसए बोल्टन ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया की ओर से एक और परीक्षण हुआ तो ट्रंप बहुत निराश होंगे। राष्ट्रपति ने बार-बार कहा कि उन्हें लगता है कि परमाणु परीक्षण न करना और बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च न करना एक सकारात्मक संकेत होगा।
किम की मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी
तीन दिन पहले सार्वजनिक की गई नई सैटेलाइट चित्र से साफ है कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। सार्वजनिक की गई तस्वीरों में प्योंगयांग के बाहर उस केंद्र के पास वाहन, क्रेन और रेल कारें दिखाई दीं, जहां उत्तर कोरिया ने पहले अपनी कुछ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों को असेंबल किया था। इस पर कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि उत्तर कोरिया एक साल बाद अपनी पहली मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Published on:
11 Mar 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
