1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के कोहराम के बीच चीनी राष्ट्रपति ने मिलाया ट्रंप को फोन, हालत पर की चर्चा

शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अमरीका (US) द्वारा दी गई सहायता का जताया आभार चीन और अमरीका के बीच महामारी (Coronavirus Outbreak) की रोकथाम पर बना हुआ है संपर्क

2 min read
Google source verification
Donald Trump Xi Jinping

बीजिंग। कोरोना वायरस से मचे कोहराम ( Coronavirus outbreak ) के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ( Xi Jinping ) ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) से फोन पर बातचीत की। इस दौरान जिनपिंग ने ट्रंप को बताया कि चीनी सरकार और जनता पूरी शक्ति से नए कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ संघर्ष कर रही है।

महामारी रोकने के लिए उठाए गए सबसे सख्त कदम

फोन पर बातचीत के दौरान जिनपिंग ने कहा, 'हमने महामारी की रोकथाम के लिए सबसे सख्त कदम उठाए हैं। हम महामारी के खिलाफ विजय प्राप्त करने के लिए काफी विश्वस्त हैं। चीनी अर्थव्यवस्था के बेहतर विकास की प्रवृत्ति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। राष्ट्रपति जिनपिंग ने यह भी कहा कि चीन न केवल अपनी जनता, बल्कि सारी दुनिया की जनता की जान सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा कर रहा है। हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अमरीका समेत अनेक देशों और क्षेत्रों को महामारी की स्थिति से अवगत करवाया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने वुहान दौरा भी किया है। हमारे कदमों का विश्व स्वास्थ्य संगठन और अनेक देशों ने उच्च मूल्यांकन किया है।'

कोरोना वायरस: चींटीखोर से फैला है जानलेवा संक्रमण, चमगादड़ और सांप से नहीं

अमरीका द्वारा दी गई सहायता का आभार

चीन और अमरीका के बीच महामारी की रोकथाम पर संपर्क बना हुआ है। इस दौरान जिनपिंग ने अमरीका द्वारा दी गई सहायता का आभार भी जताया। जिनपिंग ने कहा, 'महामारी को रोकने के लिए विभिन्न देशों के बीच सहयोग की आवश्यकता है। आशा है कि अमरीका संक्रमण का उचित मूल्यांकन करेगा और सुव्यवस्थित तौर पर कदम उठाएगा।'

क्या किसी फेल हुए लैब टेस्ट से फैला है कोरोना वायरस का संक्रमण? चीनी रिसर्चर ने दिया जवाब

कम समय में विशेष इलाज अस्पताल का निर्माण

वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमरीका नए कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में चीन की कोशिशों का समर्थन करता है। चीन में विशेषज्ञों का दल भेजने और अन्य सहायता प्रदत्त करने को तैयार है। चीन ने कम समय में विशेष इलाज अस्पताल का निर्माण किया है जिसने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। अमरीका चीन के आर्थिक विकास के प्रति विश्वास जताता है और ठंडे दिमाग से संक्रमण को रोकने का कदम उठाएगा। अमरीका द्विपक्षीय या विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्ग से चीन के साथ सहयोग करेगा।