
नई दिल्ली। किसी हिंदी फिल्म का मशहूर डायलॉग है कि किसी भी चीज को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए क्योंकि हर छोटा एकदिन बड़ा जरूर होता हैं। या यूं कहा जाए कि किसी भी चीज को अनदेखा ना ही करें तो बेहतर है। कुछ ऐसा ही हुआ बैथनी के साथ। जी हां बैथनी उर्गाते कैलिफोर्निया में रहती हैं। 28 साल की बैथनी पेशे से हेल्थ ब्लॉगर हैं। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर अपने कुछ ऐसे फोटोज शेयर किए हैं जिसे देखकर लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई। इन फोटोज में ये 28 साल की युवती काम एक वृद्ध महिला ज्यादा दिख रही हैं। इन फोटोज में बैथनी की हड्डियां उभरकर बाहर आ गई हैं।
बैथनी का कहना है कि जब वो 15 साल की थी तभी से उसके पेट में कुछ ना कुछ तकलीफें होती रहती थी। सामान्य पेट दर्द्र समझकर वो इसे अनदेखा करती रही। लेकिन उम्र के साथ-साथ उसकी यह बीमारी ठीक ना होकर बढ़ती रही और उसकी हालत धीरे-धीरे खराब होती रही। और अभी बैथनी इसके चलते एक बुढ्ढी से कम नहीं लगती। डॉक्टरो ने बैथनी को बताया कि वो Irritable Bowel Syndrome (IBS) से ग्रस्त हैं। इसमें इंसान के पेट में खाना पचना बन्द हो जाता है। हांलाकि मरीज के आंतो में कोई परिवर्तन नहीं होता है। लेकिन इस बीमारी में मरीज जो कुछ भी खाता है वो बिना पचे ही शरीर के बाहर निकल जाता है। जिससे शरीर को उचित पोष्टिकता नहीं मिल पाती है।
बैथनी ने कहा कि वो पहले एक मीट एक्सपोर्ट कंपनी में मार्केटिंग हेड थी। लेकिन 2015 में जब उसका वजन तेजी से गिरने लगा तो उसे मजबूरन अपना काम छोडऩा पड़ा। मसल्स लॉस की वजह से उसकी हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि वो मौत के कगार तक पहुंच गई। काफी लंबे समय तक उसका ट्रिटमेंट चला जिसमें उसे लिक्विड डायट का सहारा लेना पड़ा ताकि शरीर को जरूरी पोषण मिल सके। इससे बैथनी को हेल्थ रिकवरी में काफी सहायता मिली और अब वो पहले से काफी ठीक हैं। बैथनी की यह कहानी यहीं जाहिर करती है कि भले कुछ भी हो किसी चीज या बीमारी को छोटा ना समझें और वक्त रहते ही उस पर काम करें।
Published on:
16 Dec 2017 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
