
ये एप्स जिओ कॉइन, जिओ कॉइन बाइ और जिओ कॉइन क्रिप्टो करंसी जैसे नामों से उपलब्ध हैं। इनमें से अधिकतर एप्स को 1,000 से अधिक यूजर्स डाउनलोड भी कर चुके हैं। लेकिन इनमें से 3 एप्स ऐसी हैं जिनको 1 से 5 हजार यूजर्स ने जबकि 2 एप्स को 10 से 50 हजार यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
इनमें से कुछ एप्स के डिस्क्रिप्शन पेज पर बताया गया है कि वे कुछ टास्क के बदले जिओ कॉइन ऑफर कर रही हैं। गौरतलब इस साल की शुरुआत से ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट हाउस रिलायंस इंडस्ट्रीज 2018 में अपनी क्रिप्टोकरंसी लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन अपनी जिओ कॉइन एप्स होने से इंकार किया है।
सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने भी एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसी किसी भी एप को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है। ये नकली एप्स यूजर्स का पर्सनल डेटा चुरा सकती हैं और उनका अपने हिसाब से यूज कर सकती हैं। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट शोमिरन दास गुप्ता के मुताबिक इन एप्स में कुछ मैलवेयर हो सकते हैं जो यूजर के स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग पावर इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है की 2017 में क्रिप्टोकरंसी के दामों में आए अप्रत्याशित उछाल के बाद इनकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई।
JIO के बाद फ्री में मोबाइल दे रही Idea
JIO को टक्कर देने के लिए Idea ने एक नया ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत आइडिया फ्री प्रभावी कीमत वाला मोबाइल दे रही है। इसके लिए आइडिया ने मोबाइल बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन के साथ पार्टनर्शिप की है। कंपनी 999 रुपए का मोबाइल खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक दे रही है।
Published on:
02 Feb 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
