
गूगल मैप में ऐड होगा ये धाकड़ फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा
नई दिल्ली: आप सभी अगर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में गूगल मैप भी होगा और आप किसी स्थान की सही लोकेशन जानने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैप ऐसी जगहों पर बेहद काम आता है जहां पर आप रास्ता भटक गए हों और सही ठिकाने तक नहीं पहुंच पा रहे हों, आपको बता दें कि गूगल मैप में अब जल्द ही एक और फीचर ऐड होने वाला है जो आपके बड़े काम आएगा और इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा जगहों पर जा भी सकते हैं।
गूगल मैप के इस फीचर की मदद से आपको अपनी पसंदीदा जगहों की जानकारी मिलती है जिससे आप इन्हें बड़ी ही आसानी से खोज कर वहां पर जा सकते हैं। गूगल मैप में जल्द ऐड होने वाले इस फीचर का नाम ‘Follow’ है साथ ही इसमें एक नया बटन ‘For you’ भी दिया जाएगा। यह फीचर पहले उन देशों के लिए आएगा जहां पहले से ही ‘For you’ टैब उपलब्ध है।
ऐसे मिलेगी पसंदीदा लोकेशन की जानकारी
जानकारी के मुताबिक़ यह फीचर आपको बता सकता है कि कहां पर कौन सा नया स्टोर खुल रहा है, साथ ही इससे आप अपने आस की लोकेशन के बारे में अच्छी तरह से जान सकते हैं और वहां पर किसी नहीं जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आपकी करंट लोकेशन के आस-पास को नया मॉल भी खुलेगा तो यह फीचर आपको उस मॉल के बारे में जानकारी देकर बताएगा।
Published on:
31 Oct 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
