
अब 'Hey Scout' बोलकर कंट्रोल होगा आपका कंप्यूटर, मोजिला लाया नयी तकनीक
नई दिल्ली: मोजिला कंपनी का नाम आप सभी ने सुना होगा और इसका फायरफॉक्स ब्राउजर भी आप सभी ने इस्तेमाल किया होगा। बता दें कि फायरफॉक्स की मालिकाना हक वाली कंपनी मोजिला आप वॉइस कंट्रोल तकनीक पर काम कर रही है। अगर यह तकनीक कामयाब हो जाती है तो आपको ब्राउजिंग का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। मोजिला की इस नई तकनीक को Scout नाम दिया गया है।
इससे पहले भी कई कंपनियां दुनिया के सामने अपनी वॉइस कंट्रोल तकनीक का नमूना पेश कर चुकी हैं ऐसे में अब मोजिला ने भी इस तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है और अब बहुत जल्द ये तकनीक आपको ब्राउजर में भी मिलने लगेगी। बता दें कि वॉइस असिस्टेंट तकनीक आजकल ट्रेंड में है साथ ही यह भविष्य की एक तकनीक है।
मोजिला फिलहाल Scout को डेवलप करने पर जोर-शोर से काम कर रही है लेकिन इससे पहले लॉन्च हुए एप्पल सिरी और अमेजन एलेक्सा को मार्केट में जबरदस्त सफलता मिली थी जिसे देखते हुए अब मोजिला भी इस दिशा में अपने कदम बढ़ा चुकी है। अगर ये तकनीक सफल रहती है तो भविष्य में आप अपने कंप्यूटर को बिना की-बोर्ड और माउस की मदद के ही कंट्रोल कर पाएंगे और इसके लिए आपको बीएस वौइस् कमांड देना होगा।
यह प्रोजेक्ट अभी अपनी इनीशियल स्टेज पर है ऐसे में इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है फिलहाल इतना जरूर पता चल पाया है कि जिस तरह से आप 'हे सिरी' बोलकर अपने iphone को कंट्रोल करते थे ठीक उसी तरह अब ब्राउजर को कंट्रोल करने के लिए आपको 'हे Scout' बोलना पड़ेगा।
Published on:
16 Jun 2018 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
