
DBH churu
राजकीय डेडराज भरतीया जिला चिकित्सालय (डीबीएच) में व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर गुरुवार को प्रिंसिपल कार्यालय में चिकित्सकों की बैठक हुई। कार्यवाहक अधीक्षक डा. जेएन खत्री ने कहा कि शुक्रवार से अपने-अपने चैंबर में जो भी डाक्टर निर्धारित समय व ड्रेसकोड में नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
डा. खत्री ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि वे मरीजों के साथ इस तरह का वार्तालाप नहीं करें जिससे माहौल खराब हो। मरीज की पीड़ा समझें और उसका बेहत उपचार करें। उन्होंने यह भी कहा जिसकी भी शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। समन्वय समिति के सदस्यों ने भी कई सुझाव दिए। हर समस्याओं को गंभीरता से निपटाने का आश्वासन दिया।
अब जल्द शुरू होगी पेप्समियर जांच
डा. खत्री ने बताया कि महिलाओं में कैंसर जैसी बीमारी का पता लगाने के लिए पेप्समियर की जांच शीघ्र करवाई जाएगी। इसके लिए उपकरण आदि मंगवाए जा रहे हैं। डा. राजकुमारी बजाज को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। महिला रोग विशेषज्ञों को भी इसके लिए निर्देश दिए हैं। करीब एक सप्ताह के अंदर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
बैठक में डा. गोगाराम दानोदिया, डा. शरद मिश्रा, डा. एफएच गौरी, डा. सुशीला नेहरा, डा. इकराम हुसैन, उप नियंत्रक डा. जेपी माहिच, डा. प्रमोद अग्रवाल, डा. देवेन्द्र कुंडारा व डा. अविकल्प आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Jun 2017 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
