
100 प्रतिशत कैशबैक से लेकर 1 साल की वैलिडिटी दे रहे BSNL और Jio के ये धमाकेदार प्लान्स
नई दिल्ली: ये दिवाली बेहद ही ख़ास होने वाली है क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त पैक्स का ऐलान कर दिया है, आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते पैक्स लॉन्च करने की होड़ मची हुई है और इसी को देखते हुए रिलायंस जियो और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्पेशल रिचार्ज ऑफर पेश किया है। आपको बता दें कि दोनों ही टेलिकॉम कंपनियों के इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और डाटा का लाभ मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो पैक्स।
आपको बता दें कि BSNL ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए 10 दिन की वैधता के साथ स्पेशल रिचार्ज पैक लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज 78 रुपये है साथ ही इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ ही अनलिमिटेड डाटा भी दिया जाएगा। बीएसएनएल का ये पैक बेहद ही ख़ास है और इसे रीचार्ज करवाने के बाद आपको पूरे फेस्टिव सीजन में इंटरनेट या कॉल के समाप्त होने की टेंशन नहीं रहती है।
इसी फेस्टिव सीजन में Jio ने भी अपना 100 फीसद कैशबैक का ऑफर दिया है। जियो का यह ऑफर 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच चल रहा है। आपको बता दें कि जियो ने 1,699 रुपये का प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 547 जीबी डाटा और अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता पूरे एक साल यानी 365 दिनों की है।
Published on:
30 Oct 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
