scriptयहां से खरीद सकते हैं 500 रुपये से कम कीमत में Smartphone | cheap smartphone buy in this market | Patrika News
मोबाइल

यहां से खरीद सकते हैं 500 रुपये से कम कीमत में Smartphone

स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे जहां बहुत ही कम कीमत में कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

Jul 23, 2018 / 02:27 pm

Pratima Tripathi

smartphone

यहां से खरीदें सकते हैं 500 रुपये से कम कीमत में Smartphone

नई दिल्ली: स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं और बजट थोड़ा कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे जहां बहुत ही कम कीमत में कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आपको मोबाइल के सभी एक्सेसरीज भी बेहद कम कीमत में मिलेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा बाजार है जहां इतनी कम कीमत में आपको स्मार्टफोन मिल जाएगा।
500 रुपये में खरीदें स्मार्टफोन

देश की राजधानी दिल्ली से सभी लोग वाकिफ और यहां का बाजार देशभर में मशहूर है, तभी तो दिल्ली में फैशन की कमी नहीं है, फिर वो कपड़े हो या भी गैजेट । कपड़ों के लिए पालिका और सरोजनी पॉपूलर हैं तो वहीं गैजेट खरीदने के लिए दिल्ली के करोलबाग इलाके में मौजूद गफ्फार मार्केट भी काफी फेमस है। जहां से आप 500 रुपये में कई भी स्मार्टफोन सेकेंड हैंड में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

दरअसल, गफ्फार मार्केट सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदने और बेचने के लिए जाना जाता है। हालांकि यह स्मार्टफोन खरीदने से पहले मोलभाव करना बहुत जरूरी है नहीं तो आपकी जेब से मोटी रकम भी निकल सकती है। यानी खरीदने से पहले दुकानदार के बोले हुए दाम से भी कम कीमत में मोबाइल खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि आज-कल रेडमी, वीवो, हॉनर, नोकिया, वनप्लस और सैमसंग समेत कई ब्रांड एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं, जिसके फीचर काफी दमदार है और कीमत भी ज्यादा है। ऐसे में कीमत अधिक होने के वजह से हम नया स्मार्टफोन लेने से कतराते हैं और उन नए फीचर का लुफ्त नहीं उठा पाते है। ऐसे में यह बाजार आपके काम का है, जहां से आप अपना मनचाहा स्मार्टफोन खरीद सकते है और आपके जेब पर भी असर नहीं पड़ेगा।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / यहां से खरीद सकते हैं 500 रुपये से कम कीमत में Smartphone

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो