scriptNokia 6.1 plus की दूसरी सेल आज, Airtel दे रहा 1800 का कैशबैक | Nokia 6.1 plus second sale today | Patrika News

Nokia 6.1 plus की दूसरी सेल आज, Airtel दे रहा 1800 का कैशबैक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2018 09:37:23 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Nokia 6.1 plus की आज दूसरी बार सेल लगायी जा रही है। इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे Flipkart या फिर Nokia के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

nokia

Nokia 6.1 plus की दूसरी सेल आज, Airtel दे रहा 1800 का कैशबैक

नई दिल्ली: Nokia 6.1 plus की आज दूसरी बार सेल लगायी जा रही है। इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे Flipkart या फिर Nokia के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। Nokia 6.1 plus की कीमत 15,999 रुपये है। हैंडसेट पर यूजर्स को बंपर ऑफर भी दिया जा रहा है। Airtel की तरफ से 1,800 रुपये का कैशबैक और 240 जीबी तक डेटा मिलेगा। साथ ही फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।
Nokia 6.1 Plus की सेल शुरू होते ही कंपनी ने सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है, जिसके बाद से ही यूजर्स की शिकायत आनी शुरू हो गयी है। यूजर का कहना है कि हैंडसेट के अपडेट करते ही नॉच को छिपाने वाला ऑप्शन खत्म हो गया है। दरअसल नॉच को छिपाने वाला फीचर उन लोगों को काफी पसंद था, जिन्हे नॉच डिजाइन पसंद नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी कोई हल निकालेगी और यूजर्स की शिकायत को दूर करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो