16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JIO का बड़ा धमाका: FREE में यूजर्स को मिल रहा 10GB डेटा

Jio अपने यूजर्स के लिए वैसे तो हर दिन नए-नए प्लान व ऑफर्स पेश करते रहता है। इस बीच एक बार फिर धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है।

2 min read
Google source verification
jio

JIO का बड़ा धमाका: FREE में यूजर्स को मिल रहा 10GB डेटा

नई दिल्ली: Jio अपने यूजर्स के लिए वैसे तो हर दिन नए-नए प्लान व ऑफर्स पेश करते रहता है। इस बीच एक बार फिर धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है। इसके तहत हर यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा। हालांकि इस ऑफर की वैधता 5 दिनों की है।

बता दें कि इस ऑफर के तहत यूजर्स को 10जीबी डेटा बिल्कुल फ्री मिलेगा। इस ऑफर का लाभ ग्राहकों को कल (30 अक्टूबर) से मिलेगा। यानी अगर यूजर्स का डेटा 31 अक्टूबर को खत्म हो रहा है तो कंपनी अगले तीन दिन (3 नवंबर) तक 2जीबी डेटा फ्री में देगी।

यह भी पढ़ें- 1 नवंबर को Vivo V9 Pro अपने 4GB रैम वेरिएंट को करने जा रहा लॉन्च

इस ऑफर को कैसे चेक करेंगे ये आज हम आपकों बताएंगे। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद APP को ओपन करके अपने जियो नंबर को यहां डाल कर लॉगिंग करें, जिसके बाद आपका ऐप ओपेन जो जाएगा। इसके बाद यूजर्स मेन्यू आइकॉन ‘My Plans’ को टेप करें जहां आपको जियो सेलिब्रेशन पैक दिखाई दिया तो आपको 10जीबी डाटा मिलेगा।

गौरतलब है कि जियो ने दिवाली का तोहफा देते हुए अपने कई प्लान्स पर 100 फीसदी का कैशबैक दे रहा है। साथ ही सालाना प्लान भी पेश किया है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक 18 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018 कर उठा सकते हैं। इस दौरान मिलने वाले कूपन का इस्तेमाल अगले साल यानी 31 दिसंबर 2018 तक कर सकते हैं। इसके तहत 149 से लेकर 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498, 509, 799, 999, 1699, 1999, 4999 और 9999 रुपये वाले प्लान पर 100 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।

साथ ही कंपनी ने एक नया प्लान भी पेश किया है, जिसपर भी कैशबैक का ऑफर है। जियो के नए प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1699 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा, हर दिन 100 मैसेद और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।