Realme Narzo 10 कल दोपहर 12 बजे एक बार फिर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध
- Realme Narzo 10 की सेल
- Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं फोन
- MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल

नई दिल्ली। Realme Narzo 10 स्मार्टफोन को कल यानी 28 जुलाई को एक बार फिर सेल ( Realme Narzo 10 Flash Sale ) में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। Realme Narzo 10 को 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है।
Realme Narzo 10 ऑफर्स
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को MobiKwik से भुगतान करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलवा Cashify की तरफ से एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं Jio यूजर्स को डबल डाटा का बेनिफिट्स भी मिल रहा है। हालांकि इसके लिए 349 रुपये वाला रीचार्ज कराना होगा।
Realme Narzo 10 स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और इसमें भी डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कल Infinix Smart 4 Plus की सेल, कीमत 7,999 रुपये, जानें ऑफर्स
Realme Narzo 10 का कैमरा
Realme Narzo 10 में AI क्वाड बैक कैमरा है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Mobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi