scriptRedmi 9 Prime की कल Amazon पर पहली फ्लैश सेल, जानें फीचर्स | Redmi 9 Prime First Sale on August 6, Price, Specifications | Patrika News

Redmi 9 Prime की कल Amazon पर पहली फ्लैश सेल, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2020 11:00:30 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi 9 Prime की कल सेल
Amazon Prime Day 2020 sale में बेचा जाएगा पहली बार फोन
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है

Redmi 9 Prime First Sale on August 6, Price, Specifications

Redmi 9 Prime First Sale on August 6, Price, Specifications

नई दिल्ली। Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कल यानी 6 अगस्त को Amazon Prime Day 2020 sale में हैंडसेट को पहली बार फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। इस फोन के फीचर्स Redmi 9 स्मार्टफोन से काफी मिलता जुलता है। बता दें कि रेडमी 9 को हाल ही में स्पेन में लॉन्च किया गया था। फोन चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसमें स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज फ्लेयर शामिल है।

Redmi 9 Prime price

रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी है। इन दोनों स्टोरेज के साथ ग्राहकों को 4 जीबी रैम मिलेगा। इसके अलावा फोन को जल्द ही mi.com, मी होम स्टोर्स, और शाओमी के रीटेल पार्टनर के माध्यम से भी बेचा जाएगा।

Redmi 9 Prime specifications

इसमें 6.53-इंच फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है और रेडमी 9 प्राइम फोन Android 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 9 Prime Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जो 118 डिग्री तक फील्ड ऑफ व्यू (FoV) के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme C11 की आज भारत में फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi 9 Prime Battery

पावर के लिए फोन में 5,020 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है, जिसमें 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी बॉक्स के अंदर एक 10 वाट चार्जर देती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डायमेंशन 163.32×77.01×9.1mm है और फोन का पूरा वजन 198 ग्राम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो