जयपुरPublished: Jun 09, 2023 04:27:03 pm
santosh Trivedi
Reliance Jio New Prepaid Plan: संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। Reliance Jio ने अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन वाले 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान बाजार में उतारे है।
Reliance Jio New Prepaid Plan: संगीत प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। Reliance Jio ने अपने म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन वाले 5 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान बाजार में उतारे है। कंपनी ने ये प्लान ग्राहकों की मोबाइल कनेक्टिविटी और म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की जरूरतों को देखते हुए बाजार में पेश किए हैं। इनमें डेटा, कॉल और JioSaavn का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। खास बात है कि इन प्लान में विज्ञापन से भी छुटकारा मिलेगा।