19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone में जल्द बंद होने जा रहा Whatsapp, जाने कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम

iPhone यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि अब Whatsapp जैसे फेमस चैटिंग ऐप को वो नहीं यूज कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
iphone

iPhone में जल्द बंद होने जा रहा Whatsapp, जाने कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम

नई दिल्ली: iPhone के यूजर्स की संख्या हर जो बढ़ती ही जा रही है, फिर चाहें फोन कितना भी महंगा क्यों न हो हर कोई एक बार उसे खरीदने की चाह रखता है। लेकिन इस बीच iPhone यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि अब WhatsApp जैसे फेमस चैटिंग ऐप को वो नहीं यूज कर सकेंगे। जी हां खबर है कि आईफोन में जल्द ही Whatsapp ऐप को बंद कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Flipkart और Amazon पर इस दिन से शुरू हो रहा महासेल, डेबिट कार्ड EMI समेत मिल रहे हैं कई ऑफर

इस दिन बंद हो रहा ऐप

इस ऐप को फिलहाल आप 1 फरवरी 2020 तक इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इस ऐप को सिर्फ iPhone 4S, 5, 5C और 5S में ही बंद किया जाएगा,जो iOS 7 पर रन करता है। क्योंकि कंपनी अपने इन फोनों में iOS के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने जा रही है। ऐसे में whatsapp को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इस ऐप को यूजर्स दोबारा यूज कर सकें इसके लिए भी आने वाले वक्त में कोई उपाय निकाला जाएगा। बता दें कि Whatsapp iOS 6 वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- Jio को ऐसे Vodafone ने दिया मात, 4 महीने के लिए दे रहा फ्री इंटरनेट

गौरतलब है कि हाल ही में आईफोन ने अपने तीन नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Apple के दो हैंडसेट iPhone XS और iPhone XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गयी है। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग के लिए यूजर्स को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर (Airtel.com) पर जाना होगा। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से यूजर्स को इस फोन का इंतजार था जो आज खत्म हो रहा है।