नई दिल्ली: Xiaomi के 6X के ग्लोबल वेरिएंट MI A2 को लेकर कंपनी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कंपनी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है। इस फोटो के नीचे लिखा है, The Next Gen Is Coming’ साथ ही तस्वीर पर ऊपर सबसे बाईं ओर एंड्रॉयड वन का लोगों है। इससेे साफ है कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन बेस्ट होगा। आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं फोन के संभावित फीचर्स…