
Coronavirus पंजाब के इस शहर में तीन दिन रहेगा Public Curfew
चंडीगढ़/पटियाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Narendra Modi के आह्वान पर पूरे देश में रविवार को जनता कर्फ्यू Public curfew है। इसके विपरीत पंजाब के पटियाला Patiala में तीन दिन तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। पटियाला के डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित का कहना है कि आम जनता को कोरोनावायरस coronavirus के कहर से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें
यहां संपर्क करें
असल में शनिवार को कोरोनावायरस के सकारात्मक मामले अचानक बढ़ गए। इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने का सबसे अच्छा तरीका आइसोलेशन होता है। इसी कारण पटियाला में तीन दिन के लिए पब्लिक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस दौरान निश्चित अवधि तक सबको घर में ही रहना होगा। केवल आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर जाया जा सकेगा। लोगों से कहा गया है कि वे सरकार द्वारा जारी नम्बरों पर संपर्क करें। सरकार ने कोरोनावायरस के संबंध में इस नम्बर पर संपर्क करने के लिए कहा है।
99151 -51003: एस.एम.ओ. - डॉ. गर्भपात गुप्ता (पटियाला, नाभा, सरहन्द, मंडी गोबिन्दगढ़)
यह भी पढ़ें
Published on:
22 Mar 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allमोहाली
पंजाब
ट्रेंडिंग
