5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GT vs MI: Phalodi Satta Bazar ने की भविष्यवाणी, IPL में आज जीत के साथ यह टीम बनाएगी क्वालीफायर-2 में जगह

GT vs MI – Eliminator Prediction: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो टीम जीतेगी, वो क्वालीफायर-2 में जगह बनाएगी और हारने वाली टीम का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि दोनों में से कौनसी टीम को आज के मैच में जीत मिलेगी।

2 min read
Google source verification
GT vs MI - Eliminator match prediction according to Phalodi Satta Bazar

GT vs MI - Eliminator match prediction according to Phalodi Satta Bazar

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) के 18वें सीज़न में आज, शुक्रवार, 30 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस - जीटी (Gujarat Titans – GT) और मुंबई इंडियंस – एमआई (Mumbai Indians – MI) के बीच न्यू पीसीए स्टेडियम (New PCA Stadium) पर खेले जाने वाले आज के मैच में जो टीम जीतेगी, उसे क्वालीफायर-2 में जगह मिल जाएगी। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि जीटी बनाम एमआई (GT vs MI) के बीच आज होने वाले मैच में किस टीम की आईपीएल जीतने की उम्मीद बरकरार रहेगी और किस टीम का टूर्नामेंट से सफर आज खत्म हो जाएगा।

किस टीम को मिलेगा क्वालीफायर-2 खेलने का मौका?

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार गुजरात और मुंबई के बीच आज खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में मुंबई बाज़ी मारकर आईपीएल के क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना सकती है, जहाँ उसे पंजाब किंग्स – पीबीकेएस (Punjab Kings – PBKS) के खिलाफ खेलना होगा। हालांकि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं। ऐसे में अगर गुजरात उलटफेर करते हुए मुंबई को हरा दे, तो हैरानी नहीं होगी।

गुजरात को बटलर की तो मुंबई को रिकेल्टन-जैक्स की खलेगी कमी

आज के मैच में गुजरात के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह इंग्लैंड (England) लौट गए हैं। ऐसे में गुजरात को उनकी कमी खलेगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में अब तक बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी की है। वहीं मुंबई को रायन रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और विल जैक्स (Will Jacks) की कमी खलेगी, क्योंकि ये दोनों भी साउथ अफ्रीका (South Africa) और इंग्लैंड लौट चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड इस समय वेस्टइंडीज़ (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है। वहीं साउथ अफ्रीका कुछ दिन बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship - WTC) का फाइनल खेलेगी।