
India Railways: ट्रैक पर जलभराव से मचा हड़कंप | Image Source - Social Media
Waterlogging Indian Railways News In Hindi: सोमवार रात मुरादाबाद में हुई तेज बारिश के चलते रेलवे यार्ड में पानी भर गया, जिससे सिग्नल और प्वाइंट फेल हो गए। इसके चलते मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-लखनऊ और मुरादाबाद-सहारनपुर रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। स्थिति यह रही कि 26 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा।
बारिश के बाद मुरादाबाद लाइनपार इलाके के नाले उफान पर आ गए, जिससे ट्रैक पर पानी भर गया। रात 10 बजे बारिश तेज हुई और 10:30 बजे तक यार्ड के प्वाइंट फेल होने लगे। यह स्थिति रात एक बजे तक बनी रही। इस दौरान यात्रियों को छह घंटे तक स्टेशनों और ट्रेनों में फंसे रहना पड़ा।
हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल को रात 9:52 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर रोकना पड़ा। इसके बाद 10:30 बजे जनता एक्सप्रेस, 10:40 बजे योगनगरी ऋषिकेश समर स्पेशल, और 11 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस को कटघर स्टेशन पर रोका गया।
11:30 बजे रानीखेत एक्सप्रेस मूंढापांडे स्टेशन पर खड़ी हो गई। राजगीर से आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस भी देर रात बरेली में फंसी रही। छोटे स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें खड़ी करनी पड़ीं।
स्थिति को देखते हुए रेलवे ने रात में ही पंप लगाकर जलनिकासी शुरू कर दी। करीब दो बजे ट्रैक से पानी कम होने के बाद रेल संचालन आंशिक रूप से बहाल हो सका।
मंगलवार को दिन में चलने वाली ट्रेनों पर भी असर दिखा। बरेली से आने वाली आला हजरत एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से मुरादाबाद पहुंची। शहीद एक्सप्रेस और मुंबई एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट हुईं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हर साल नालों के उफनाने से यही स्थिति बनती है। रेलवे ट्रैक पर क्रॉस ड्रेनेज बनाया जा रहा है, लेकिन नगर निगम और प्रशासन को भी जलभराव से निपटने के लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए।
Published on:
08 Jul 2025 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
