
अमरोहा के एक मदरसे की दीवार में दौड़ा 11 हजार वोल्ट का करंट, 27 बच्चे झुलसे
अमरोहा. जिले में जर्जर बिजली की लाइन और अफसरों की लापरवाही कांकर सराय गांव के एक मदरसे के बच्चों पर भारी पड़ गया। मदरसे की दीवार के पास से होकर गुजर रही ग्यारह हजार की बिजली का तार मदरसे को छू गया, जिससे दीवार में करंट फैलने से मदरसे में रह रहे 27 छात्र झुलस गए।
यह भी पढ़ेंः चांद नजर आया, 22 को मनाई जाने वाली ईद-उल-अजहा के त्योहार के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय स्थित मदरसे में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे मदरसे की दीवार के पास से गुजर रही ग्यारह हजार की बिजली की लाइन से मदरसे की दीवार में करंट उतर गया। इस दौरान यहां रह रहे 27 बच्चे बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। इस हादसे के बाद से ग्रामीओं में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की लाइन इस तरह ढीली है कि मदरसे की छत को छू रही है। रविवार की शाम चार बजे मदरसे के छात्र नीचे फर्श पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे। बारिश की वजह से मदरसे की छत गीली थी। जैसे ही हाईटेंशन लाइन का तार छत से टच हुआ, मदरसे की छत से लेकर फर्श तक करेंट दौड़ गया। इस दौरान यहां पढ़ाई करने वाले 27 बच्चे झुलस गए। घटना के वक्त चींख-पुकार मचने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों की मदद से सरकारी एंबुलेंस से बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल पहुचकर बच्चो का हालचाल लिया गया है, सभी बच्चे स्वस्थ है। बिजली विभाग के अधिकारियों से भी बात भी की गई है। वहीं, मदरसा संचालक मोहम्मद यूनुस का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से तार हटाने की शिकायत की थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने तार हटाने के लिए रुपये मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम रुपये देने को भी तैयार थे, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नही ली, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। गौरतलब है कि इस हादसे में 27 बच्चे करंट से झुलस गए हैं। इन में से 3 से 4 बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है। समाजसेवी संस्था से जुड़े लोगों के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता राम सिंह सैनी ने भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर तार हटवाने की बात कही।
Published on:
13 Aug 2018 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
