
High Tension Line Accident: मुरादाबाद में करंट से झुलसे मजदूर को आधे घंटे रेत में दबाए रखा। जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। लिंटर डालने के लिए बिछाई जा रही सरिया हाईटेंशन लाइन से टकराने से मजदूर झुलस गया था।
सरिया हाईटेंशन लाइन से हुआ टच
एवरग्रीन इंटर कॉलेज के पीछे बसी नई आबादी में कुंदरकी के रहने वाले मौ. इदरीस के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। मजदूर मौ. इकबाल (40) पुत्र हुसैन बख़्श लेंटर के लिए सरिया बांध रहा था। अचानक सरिया हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। तेज आवाज के बाद मजदूर दूर जा गिरा और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया।
मजदूर को रेत में दबाकर की मालिश
मौजूद लोगों ने मजदूर को अस्पताल ले जाने की बजाए सीधे रेते में दबा दिया। उसी रेते से उसके हाथ-पैर में जोरदार मालिश कर घंटों तक जमीन में दबाए रखा। सूचना पाकर काफी देर बाद परिजन पहुंचे तो आनन-फानन में झुलसे मजदूर को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद झुलसे युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
खून का दौरान बढ़ाने में करता है मदद
लोगों का ऐसा विश्वास है कि करंट से झुलसे पीड़ित व्यक्ति को रेत यानि बालू में दबाने से फायदा होता है। रेत में दाबने और उसकी मालिश करने से शरीर में खून का दौरान बढ़ जाता है। इससे व्यक्ति के ठीक होने की संभावना अधिक होती है।
ढाई साल में तीन की जा चुकी हैं जानें, कई झुलसे
मोहल्ला ख्वाजा नगर की घनी आबादी के ऊपर से एक 33 केवी की और दो 11 केवी की विद्युत लाइनें निकल रही हैं। बीते ढाई साल में नगरीय क्षेत्र में हाईटेंशन लाइनों की चपेट में आने से छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डींगरपुर रोड पर एक छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जान जा चुकी है।
कुछ दिन पहले ही नगर के मोहल्ला लाइनपार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मदरसे की दो छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गईं थीं। जिनमें से एक छात्रा को दिल्ली रेफर किया गया था। इसके अलावा कई विद्युत हादसे सामने आ चुके है। लेकिन विद्युत अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
